झुंझुनूं-खेतड़ी : संत रविदास धर्म समिति की हुई बैठक:5 फरवरी को होगा मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित संत रविदास मंदिर में शनिवार को संत रविदास धर्म समिति के सौजन्य से बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सुमेर सिंह गुरावरिया ने की।

मूर्ति अनावरण की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

बैठक के दौरान संत रविदास महाराज की मूर्ति अनावरण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। समारोह समिति अध्यक्ष सुरेश चित्तोसा ने बताया कि 5 फरवरी सुबह 11 बजे सुभाष मार्केट स्थित संत रविदास महराज मंदिर में संत शिरोमणि रविदास महाराज की प्रतिमा का अनावरण नए भवन में किया जाएगा। इस दौरान भामाशाह सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। अध्यक्षता राजस्थान पुलिस एडीजी क्राइम और अंबेडकर वेल फेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष रविप्रकाश मेहरड़ा करेंगे तथा मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री एव मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह रहेंगे।

विशिष्ठ अतिथि शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक पितराम काला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अंसुइया सिंह, इंद्राज सिंह मेघवाल, इंद्राज मरोडिया, महावीर सानेल, वीरेंद्र इंद्रा, हरिसिंह गुरावरिया, मानोता सरपंच दयाराम खाराडिया रहेंगे।

लोगों को सौंपी जिम्मेदारी

चित्तोसा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान में समाज के लोग रवि प्रकाश मेहरड़ा का स्वागत करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि संत रविदास एक महान पुरुषार्थ के धनी थे। समाज को आगे ले जाने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवाओं को उनके पुरुषार्थ से प्रेरणा मिलती रहे इसके लिए संत रविदास समिति की ओर से रविदास भवन में उनकी प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया गया था जो जल्द ही पूरा होने वाला है।

प्रतिमा अनावरण समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर समिति की ओर से महत्वपूर्ण तैयारियां की जा रही हैं तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ब्रह्मानंद दोचनिया, धर्मपाल बागोतीया, होशियार सिंह,जयप्रकाश मेहरिया, चेतन मेघवाल, मोतीलाल मेघवाल, झाबर मेघवाल, ओमप्रकाश जेवरिया, दीपक मेघवाल, संजय मेघवाल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget