झुंझुनूं-चिड़ावा(किठाना) : गिडानिया ब्लॉक से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ

झुंझुनूं-चिड़ावा(किठाना) : दूसरे दिन 27 जनवरी को गिडानिया ब्लॉक से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ लोकदेवता बालाजी मंदिर जोड़िया के आशीर्वाद से ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर महला के नेतृत्व में अमित ओला पं0स0 सदस्य द्वारा दोपहर 10:15 बजे किया गया। इस अवसर पर भारी सख्या में महिलाओं व जनता का अपार स्नेह मिला। हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का किठाना ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि हिरेन्द्र धनखड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। और गांव के हर घर तक पम्पलेट सामग्री वितरित करते हुए किठाना ग्राम में प्रवेश कर सभी वार्डों में पैदल यात्रा कर हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई और गांव के ग्रामीणों एवं महिलाओं ने भव्य स्वागत किया और हाथ से हाथ जोड़कर नफरत को मिटाने की बात कही। इसके बाद किठाना ग्राम में कुमावत मौहल्ले के आम चौक में नुक्कड़ सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता अमित ओला सदस्य पंचायत समिति चिड़ावा ने संबोधित किया।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुमेर सिंह किठाना सरपंच सुभिता हिरेन्द्र धनखड़ सरपंच रामनिवास गोवला विजय मील जाट महासभा, रमेश ओला, सरपंच प्रतिनिधि रामोतार मेघवाल ,सुनील महला, अमित पायल, धर्मपाल योगी, बालुराम कुलहरि, महावीर कुलहरि, देशराज बलौदा, सहीराम नेता, महेंद्र धनखड़ वार्ड पंच, जगबीर धनखड़,अनुप धनखड़ वार्ड पंच, रामसिंह धनखड़, दलबीर धनखड़, प्यारेलाल धनखड़, मनोज राजपूत, सुरेन्द्र नेहरा, विरेन्द्र नेहरा, अरुण सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह राजपूत, मुकेश राजपूत,दलीप राजपूत, मनीराम कुमावत, सुरेश कुमावत, सुभाष नाई,बाबुलाल नाई, धर्मपाल सिंह योगी सुभम शर्मा, होशियार सिंह भटैया, अमित पायल, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे नागरिकों एवं महिलाओं ने भव्य स्वागत किया और गांव से पुरा सहयोग देने का आह्वान किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget