जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू स्थानीय मोदी रोड स्थित राजस्थानी इंग्लिश एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह व बसंत पंचमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव सज्जन कुमार शर्मा ने समरोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट मदन सिंह गिल व यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा को केसरिया साफा व तिरंगे का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट मदन सिंह गिल ने ध्वजारोहण किया ओर पधारे हुए समस्त अतिथियों ने बसंतोत्सव पर वानी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत पूजा आरती की। कार्यक्रम का संचालन मंजू शर्मा व नीरज शर्मा ने किया।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो ने देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हू……, दुश्मन के छक्के छुड़ा दे हम इंडिया वाले….. जैसी प्रस्तुति ने सभी के दिलो में देश प्रेम को जागृत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चो को एक दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर सदैव आत्मबल पर अटल रहकर आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया। संस्था सचिव सज्जन कुमार शर्मा ने गणतंत्र दिवस व बसंतोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए बच्चो को सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलने को कहा। प्रधानाचार्या मंजू शर्मा ने देश मंथन आज़ादी का अमृत महोत्सव आक्रोशित तेजमय विचार कविता के रुप मे प्रस्तुत किए।
“रह न जाए रक्त की बेला। जरा सी अमृत उठा लेना।।
आज़ादी अब परवान चढ़ेगी। भाग्य से आंख मिला लेना।।”
कविता को सुनकर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों व बच्चो में एक अनोखी झलक देखने को मिली सभी भारत माता की जय का जयघोष करने लगे।