नई दिल्ली, 31 दिसंबर: बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, “यह एक सोने की परत चढ़ा हुआ शौचालय है। मुख्यमंत्री ने अपने घर में ऐसे 12 शौचालय लगाए थे। 56 करोड़ रुपये के ‘शीशमहल’ में 1.44 करोड़ रुपये के शौचालय लगाए गए। हम लोगों को बता रहे हैं कि वे आपको ‘रेवड़ियां’ देकर वोट लेते हैं और फिर ऐसा करते हैं। यहां शौचालयों की हालत हम देख चुके हैं… हम कह रहे हैं कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हम अच्छे शौचालय और बाथरूम बनाएंगे। ‘रेवड़ियों’ के नाम पर दिल्ली को लूटा जा रहा है।”
स्रोत: एएनआई