झुंझुनूं : झुंझुनूं निवासी एवं कांग्रेस नेता एमडी चोपदार को राजस्थान मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार देर शाम शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। भास्कर के साथ बातचीत में कहा कि पहली प्राथमिकता मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करना है। दो दिन बाद सीएम अशोक गहलोत से मिलेंगे। विधानसभा के सत्र में निर्णय की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि मदरसों में बच्चों को दीन और दुनियावी तालीम बेहतर तरीके से मिले। स्मार्ट क्लासें हों, कंप्यूटर हों ताकि मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के एक हाथ में तालीम और दूसरे में तकनीक हो। मदरसों को अधिक से अधिक बजट दिलाकर उनमें संसाधन मुहैया कराएंगे। शेखावाटी के मदरसों पर विशेष फोकस रहेगा। जिसमे झुंझुनूं पर विशेष होगा।
सूचना मिलते ही बधाई देने वालों का ताता लग गया, उनके इंदिरा नगर स्थित मकान पर लोगों ने जमकर ख़ुशियां मनाई। एमडी चोपदार 23 साल से कांग्रेस में सक्रियता से काम कर रहे हैं। पिछले कुछ बरसों से वे विधानसभा चुनाव में झुंझुनूं सीट के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।
चोपदार को चार दिन में यह दूसरी बड़ी जिम्मेदारी है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उन्हें 21 जनवरी को ही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त करते हुए राजस्थान का प्रभारी बनाया है।
विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग को एकजुट रखने तथा कांग्रेस को सशक्त बनाने के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत एमडी चोपदार को अल्पसंख्यक विभाग का नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त कर राजस्थान प्रदेश कि जिम्मेदारी दी है।
एमडी चोपदार ( महबूब दीवान)
- पिता का नाम हाजी डॉ. सलाऊदीन चोपदार
- जन्म : 21 अप्रैल 1974
- शैक्षणिक योग्यता: बीए एलएलबी
- राजनीतिक अनुभव: कांग्रेस में 1997 से सक्रिय यूथ कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष, महासचिव, कांग्रेस नगर कमेटी में अध्यक्ष, राष्ट्रीय एकता सदभावना मिशन के जिलाध्यक्ष, सेवादल, कांग्रेस ओबीसी विभाग में रह चुके है। वर्तमान में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग नेशनल कार्डिनेटर पद प्रदेशप्रभारी सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के तहत चिकित्सा, शिक्षा व सामाजिक सेवा के कार्य