जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं-महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महनसर में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह ‘.उङान-2023.’ का आयोजन आज 21 जनवरी 2023 को हर्षोल्लास के साथ किया गया। वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी ने की, मुख्य अतिथि शिकागो (यूएसए) में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अलीशेर खान बिसाऊ एवं विशिष्ट अतिथि सीबीईओ प्रतिनिधि उत्तम दाधीच आरपी, गफ्फार खाँ, शिक्षाविद पूर्णमल सोनी, लक्ष्मण सिंह धींवा, दुलीचंद नारनोलिया, प्रधानाचार्य राधेश्याम, प्रधानाचार्य सुशीला धायल, सुब्हान खाँ, राजेश जांगिड़, भँवरु खाँ, दिनेश मस्करा, हाजी अब्दुल रहमान, सुमेर सिंह मीणा, हीरालाल सैनी, जगदीश प्रसाद दायमा, प्रभात कुमार सैनी, शब्बीर खाँ, अंकित जाखड़, पत्रकार प्रवीण कुमार दायमा, मोहम्मद असलम, आरिफ गौरी, आशा देवी, हबीब खाँ, गोपाल भार्गव, रियासत खान बिसाऊ, पवित्र कस्वां, मंगलचंद जांगिड़ आदि थे।
समारोह में व्याख्याता महेंद्र सिंह लाम्बा ने स्वागत भाषण दिया एवं दीपिका महरिया, ज्योनी, आईफा, सानिया, कोमल, निशा, मोनिका, सानिया, वैष्णवी, पलक, कनक, क्रिस्टल, अंकिता, कुमकुम, फरजाना, नाजमीन, तमन्ना, रिया, वाहिदा, मोनिका, प्रीति, भवानी, सोफिया, साहिबा आदि ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रा अलिशा, ज्योनी, चित्रा, माया, जशोदा रुबीना बानो ने देशभक्ति एंव प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए ।
शिक्षाविद पूर्णमल सोनी ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव शेयर करते हुए शिक्षा के साथ संस्कार प्राप्त करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों की हरसंभव मदद करने की घोषणा की व उच्च माध्यमिक परीक्षा टॉपर्स को 1100-1100₹ नकद पुरस्कार दिए।
प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी ने विद्यालय की गतिविधियों से भामाशाहों एंव अभिभावकों को अवगत करवाते हुए विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और उन्हें अनुशासन व मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए आरपी उत्तम दाधीच ने शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों एंव योजनाओं की जानकारी प्रदान की और शानदार आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की।
दुलीचंद नारनोलिया ने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यालय विकास के लिए 51000₹ का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
मुख्य अतिथि संयुक्त राज्य अमेरिका के शिकागो शहर में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अलीशेर खान बिसाऊ ने अपने अनुभव शेयर करते हुए विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों एंव स्पोर्ट्स में भागीदारी निभाने और स्टेज पर परफॉर्मेंस करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
कुछ प्रतिभाशाली टॉपर्स स्टूडेंट्स जो कि God Gifted Sharp Mind होते हैं वह तो अपना करियर बना लेते हैं लेकिन बाकी स्टूडेंट्स भी अपनी मेहनत, समर्पण और नियमित अध्ययन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।अपना लक्ष्य तय करने से ही कुछ नहीं होगा बल्कि उसके लिए समर्पण के साथ योजनाबद्ध तैयारी करनी होगी तभी सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समर्पण, मेहनत एंव अनुशासन के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करने और देश के बेहतर नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया एंव विद्यालय विकास के लिए 5100/-₹ का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
समारोह में विद्यार्थियों ने शानदार, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित मेहमानों ने भरपूर आर्थिक प्रोत्साहन राशि प्रतिभागियों को भेंट की तथा हाजी अब्दुल रहमान एंव दुलिचंद नारनोलिया ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एंव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये।
समारोह मे वर्तमान सत्र 2022-23 में विद्यालय को 51000/-₹ आर्थिक सहयोग पर दुलीचंद नारनोलिया, इलेक्ट्रिक बेल भेंट करने पर नबाब अली खान बिसाऊ, प्रिंटर भेंट करने पर व्याख्याता सुमन बसेरा, मीठाई वितरण करने पर गफ्फार खाँ, 5100/-₹ आर्थिक सहयोग करने पर गोपाल भार्गव, फर्नीचर अभियान में सहयोग करने पर शिक्षाविद लक्ष्मण सिंह धीवां व राजेश जांगिड़, विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण करने पर हाजी अब्दुल रहमान आदि भामाशाहों को माला पहनाकर व शॉल एंव प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
उच्च माध्यमिक 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समरीन बानो, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुनीत भार्गव,तृतीय स्थान प्राप्त करने पर वनिता को, माध्यमिक परीक्षा-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अलीशा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ज्योनी महरिया, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जशोदा प्रजापत, प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र परीक्षा में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने पर कौसर, आयुष, नीतु, रीतिका एंव दिव्या कंवर को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एंव नकद धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया।
भामाशाह जगदीश प्रसाद दायमा ने विद्यालय में आरओ सहित वाटर कूलर लगाने की घोषणा की।
समारोह का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ ने किया।
समारोह में व्याख्याता इकबाल हुसैन, रियाज अली खान, सुमन बसेरा, सुशील कुमार, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, परमेश्वरी, अध्यापक दयानंद गावङिया, सरिता, राजेश दुलङ, महिपाल सिंह, विद्याधर सिंह, श्रीराम धायल, सुरेंद्र धायल, कमला पूनियां, राजेश शर्मा, सुरेंद्र मीणा, महेश कुमार, रामेश्वर दयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह सहित बङी तादाद में अभिभावक, पूर्व विद्यार्थी, महिलाएं एवं भामाशाह उपस्थित हुए।