जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व समाजसेवी स्व. बृजलाल सीगड़ा की 26 वीं पुण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक गाँव सीगड़ा में उनके स्मारक स्थल पर मनाई गई । भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा, जीएसएस अध्यक्ष नारायण कुमावत, देरवाला सरपंच राकेश मोडसरा, पार्षद कैलाश कुमावत, राकेश झाझड़िया, महासंघ ज़िलाध्यक्ष पवन आलड़िया, भू-प्रबंध विभाग के निरीक्षक सन्नी भाम्बू , पूर्व सरपंच वल्ली मोहम्मद , बाबूलाल सैनी व भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा के आतिथ्य में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीगड़ा ग्राम पंचायत के अलावा आसपास के गाँवों के बड़ी संख्या में महिला, पुरूष व विभिन्न जनप्रतिनिधियो ने सीगड़ा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शों व सदमार्गो को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया । उनके साथी रहे मोटाराम चौधरी ने सीगड़ा के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके समाजिक कुरीतियाँ के विरोध तथा राजनीतिक व समाजसेवा से जुड़े संस्मरण सुनाए । सभा के दौरान सीगड़ा के ज्येष्ठ पुत्र नरेंद्र सीगड़ा ने उपस्थित जनसमूह को सद्भाव व भाईचारा बढ़ाने का संकल्प दिलवाया ओर इसी को स्व. सीगड़ा को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोरधन सिंह, उपसरपंच चन्दगीराम, महेन्द्र मोड़सरा, गिरधारी खीचड़, कजोड़ सिंह, रिछपाल सिंह तोलियासर, सत्यनारायण मण्डावा, राजेंद्र बराला, सुरेंद्र सैन, किशनलाल, नन्दलाल सिहाग, रणजीत खीचड़, भागीरथ झाझड़िया, भगवान सिंह पूनियाँ, रफ़ीक खां, विधाधर तेतरवाल, रामचन्द्र , रघुवीर दड़िया, मोहनलाल शर्मा, रामावतार बारी, जितेंद्र मीणा, मांगीलाल भूरिया, रामस्वरूप दड़िया, बृजलाल झाझड़िया, सचिन तेतरवाल, विजय सीगड़ा, विनोद धूपिया, दीपक मोदी, अनिल ठेकेदार, नवीन जानूँ, अंकित जाखड़, सुमित खेदड़, दीपक शर्मा, विकास धूपिया, डाईट प्राचार्य दीपेन्द्र बुडानियां, सरपंच सविता सीगड़ा, रणबीर मारिगसर, हेमन्त झाझड़िया, अजय काला, नीलम जानूँ सहित अनेक ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत में बृजलाल सीगड़ा स्मारक संस्थान के सचिव महेश सीगड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।