जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : श्री बंधे के बालाजी मंदिर प्रांगण मे मैट्रिक्सओल्मपियाड 2022 के प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे 1787 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था कर निदेषक अनिल गोरा, राजेन्द्र बुरडक ने समस्त प्रतिभावान पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों व उनके साथ पधारे अभिभावको को अपने उद्धबोधन मे बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन को सुदृढ एव सुव्यवस्थित उच्च कोटी के शिखर पर ले जाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम मे शहर यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा, प्रबुद्ध समाज सेवी राजेन्द्र भाम्बू, कमलकांत शर्मा, डॉ. राजेश बाबल, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग बीकानेर दयाशकर अरडावतिया, राजस्थानी निदेशक नीरज शर्मा, प्रधानाचार्या मंजू शर्मा, आदर्श स्कूल निदेशक विकाश चौधरी, अनंत पब्लिक स्कुल से नरेन्द्र शर्मा एव शहर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे मैट्रिक्स निदेशक राजेन्द्र बुरडक ने कैरियर ऑप्शनऔर भविष्य की जीवन योजनाओ के बारे मे प्रेरित किया। सस्था निदेशक अनिल गोरा, विष्णु पारिक ने जीवन के लक्ष्यो के साथ केसे जिया जाये और एक विद्यार्थी जीवन मे लक्ष्यो की प्राप्ति केसे की जाये? सुत्र साझा किया। उल्लेखनिय है कि मैट्रिक्स ओल्मपियाड मे 31 करोड रूपयो की स्कॉलरशिप और 11 लाख के नकद पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर मैट्रिक्स मेनेजमेंट टीम प्रदीप मोगा, पुलकित जाखड, महेन्द्र महला, संदीप जाखड, अमित कुल्हरी मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सुथार ने किया।