झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना में व्यापारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी:दुकान के बाहर तैनात किए हथियारबंद सुरक्षाकर्मी, हरियाणा में पुलिस ने दी दबिश

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना सर्किल पर व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दुकान के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। इसके अलावा पुलिस की ओर से पड़ोसी राज्य हरियाणा में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि व्यापारी मनीष कुमार ने सराय निवासी सचिन नाम के युवक के खिलाफ व्हाट्सएप कॉल कर बीस लाख रुपए की फिरौती मांगने व रुपए नहीं देने पर पांच दिन में जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।

जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है। एक टीम पुलिस थाना खेतड़ीनगर की है, वहीं दूसरी टीम डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। थानाधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल व्यापारी की सिंघाना सर्किल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है, जिस पर पुलिस की एक हथियारबंद जवान तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटित ना हो इसके लिए पुलिस की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। व्यापारी के पास जिन नंबरों से फोन आया था, पुलिस उसे ट्रेस करने का प्रयास कर रही है और आरोपियों की तलाश में पड़ोसी राज्य हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि अभी व्यापारी की सुरक्षा के लिए एक ही सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है। यदि पीड़ित की ओर से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की जाएगी तो पुलिस के और भी जवान उनके घर व दुकान पर तैनात कर दिए जाएंगे। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गहनता से तलाश कर रही है और पूर्व में धमकी देने वाले आरोपियों के सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि व्यापारी को पूर्व में भी दो बार फिरौती को लेकर धमकी दी जा चुकी है, जिस पर पुलिस ने डूमोली निवासी लोकेश गुर्जर को करीब पांच महीने पहले ही गिरफ्तार किया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget