झुंझुनूं-सिंघाना : विदेश भेजने के नाम पर ठगी:इटली में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 8 लाख, 5 लोगों के खिलाफ सिंघाना थाने में मामला दर्ज

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाने में शनिवार को एक व्यक्ति ने 5 लोगों के खिलाफ उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि वार्ड 9 सिंघाना निवासी बाबूलाल नायक ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे शक्ति कुमार का दोस्त जसरापुर निवासी रोहिताश का उसके घर में आना जाना था। जिस पर परिवादी शक्ति कुमार के पास रोजगार व व्यवसाय नही होने के कारण चर्चा की तो रोहिताश ने कहा कि उसके गांव जसरापुर का शरीफ खान राणा ने गांव में विदेश भेजने का ऑफिस कर रखा है तथा बेरोजगार लोगों को इटली भेजकर नौकरी लगवाता है।

सितंबर 2019 में रोहिताश, शरीफ खान राणा को परिवादी के घर लेकर आया और शक्ति कुमार के दस्तावेज दिखाने की मांग की। इस दौरान शरीफ राणा ने पांच लाख रूपए देने के लिए कहा। आधे रूपए पासपोर्ट के साथ आधे रूपए उसके बाद देने पर सहमति बनी। जसरापुर निवासी शरीफ राणा, राहुल राणा, सुभाष केडिया, अजय शास्त्री व भोलू शास्त्री ने षडयंत्र पूर्वक परिवादी से आठ लाख रूपए ले लिए और शक्ति कुमार को इटली भेजने के बजाय रोमानिया भेज दिया।

पीड़ित का पुत्र बड़ी मुश्किल से करीब 11 माह बाद वापस घर पहुंचा। इस दौरान पीडित ने आरोपियों से वापस रूपए देने के लिए कहा तो उन्होंने रूपए देने से मना कर दिया। आरोपियों ने परिवादी को गाली गलौच व धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विदेश भेजने के नाम पर आठ लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि पुलिस की ओर से पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही धोखाधड़ी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget