झुंझुनूं-सिंघाना : रा.उ.मा.वि. गुजरवास में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार

झुंझुनूं-सिंघाना : राउमावि गुजरवास में वार्षिक व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नारनौल पंचायत समिति के चैयरमेन पंकज यादव व अजय यादव थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य अजीत राव ने की। व विशिष्ट अतिथि जगदीश पूर्व सरपंच थे। चैयरमेन ने व अजय यादव ने 140 छात्र -छात्राओं को 70,000 रूपय के स्वेटर, जूते व जुराब वितरित किए। इस अवसर पर गुजरवास ग्राम पंचायत के उप संरपच परमेश्वर लाल भाटी द्वारा 1,21,000 की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा 41,000 रू की लागत से अच्छे शिक्षा प्रबंधन के सीसीटीवी कैमरे लागवाये है। विद्यालय के व.अ. संजीव कुमार ने 11000 रूपय की लागत से आ.रो. मय फीटिग कार्य करवाया। कार्यक्रम में ब्लाक में कक्षा 10 प्रथम स्थान 95.67 अंक प्राप्त छात्रा टीना व अन्य छात्र -छात्राओं व भामाशाह को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन की ओर से पधारे रिसर्च फेलो ने मणीपुर डांस की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद व्याख्याता, श्याम सुंदर व मुन्नी देवी ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark