झुंझुनूं-खेतड़ी नगर : गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने गोठड़ा ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने के लिए शुक्रवार को सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डा. जितेंद्रसिंह को ज्ञापन सौंपा। समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने बताया कि गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने ज्ञापन के मार्फत बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत नगर पालिका बनने के लिए सभी शर्ते पुरी करती है। ज्ञापन में बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत में करीब दस हजार वोटर, जनसंख्या के हिसाब से 51 वार्डो की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत, जिलें में एक मात्र केंद्र सरकार का उपक्रम हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट, जिसमें तांबे का निर्यात होता है। पुलिस थाना, अस्पताल, कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का कार्यालय, आबकारी थाना, केंद्रीय विद्यालय स्कूल, सोफिया स्कूल, राजकीय स्कूल है।
फोटो: खेतड़ी नगर। सीएम सलाहकार को ज्ञापन देते गोठड़ावासी
सरपंच ने सीएम सलाहकार डा. जितेंद्रसिंह से इसी बजट में गोठड़ा ग्राम पंचायत को नगरपालिका का दर्जा दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, बिल्लू मुरादपुर, सुरेंद्र कुमार, ईश्वरसिंह आदि मौजूद थे।