झुंझुनूं : प्रभारी मंत्री ममता भूपेश का झुंझुनूं दौरा:कांग्रेस की नीतियां घर-घर पहुंचाएंगे:कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, प्रभारी मंत्री ने ली बैठक

झुंझुनूं : जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहीं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वे बेहद गंभीर दिखीं और एक-एक विभागीय अधिकारी से फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याण की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को लेकर भी जानकारी ली। इस दौरान खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने अवैध पेयजल कनेक्शनों पर प्रभावी रोक लगाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। वहीं एवीवीएनएल के एसई अशोक चौधरी को खेतड़ी कॉपर (हिंदुस्तान जिंक) में विद्युत आपूर्ति और लंबित कनेक्शनों के प्रकरणों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री ममता भूपेश

प्रदेशभर में 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री हर जिले में जा रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को झुंझुनूं पहुंचीं जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने अंबेडकर भवन में अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कार्यकर्ताओं को अभियान के लिए दिशा निर्देश दिए।

मंत्री ममता भूपेश ने कहा- हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो यात्रा का फॉलोअप होगा। जो मुद्दे भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी लेकर चल रहे हैं, उन सब को इस अभियान के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। ये यात्रा 2 महीने तक चलेगी। हर बूथ को कवर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक यात्रा रही है। इस यात्रा को देश के कोने-कोने में भारी संख्या में जन समर्थन मिला, हर वर्ग इस यात्रा से जुड़ा। इसी यात्रा की अगली कड़ी में पूरे देश में अब कांग्रेस की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांव ढ़ाणियों तक पैदल मार्च निकालेंगे। कांग्रेस की नीतियां, सिद्धांत, प्रदेश में जन कल्याण के लिए गए कार्यों को घर-घर पहुंचाया जाएगा। भाजपा की ओर से देश में पैदा की गई नफरत को खत्म किया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से देश में फिर से प्यार मोहब्बत, भाईचारा कायम करेंगे।

बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटुरे को जिले की प्रगति की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान से पालनहार और अनुप्रति योजनाओं की जानकारी लेते हुए छात्रवृत्ति प्रकरणों में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने को भी उन्होंने गंभीरता से लिया। राजीव गांधी युवा मित्र योजना में संबंधित अधिकारी के नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई । उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों से सुझाव भी लिए। बैठक में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, खेतड़ी प्रधान हरिकृष्ण यादव, फूल सिंह ओला, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, डीएफओ आरके हुड्डा, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, पीएमओ डा. कमलेश झाझड़िया, पीडब्ल्यूडी केएसई हुकम चंद बैरवा, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, एसीपी घनश्याम गोयल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ.शीशराम डूडी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौबदार, मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी कृषि विभाग के सहायक निदेशक विजयपाल कस्वां भी मौजूद रहे।

इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं जानीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएम सलाहाकार डॉ जितेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल छाबा और पीआरओ हिमांशु सिंह, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्ड़ा, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, रियाज फारूकी, सलीम सीगड़ी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget