झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना के चिड़ावा बाईपास रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर दी l टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई l जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बाबूलाल कुमावत पुत्र भागीरथ उम्र 39 साल निवासी छावसरी हाल सिंघाना मे मकान बनाकर रह रहे है l मृतक मोटरसाइकिल से सिंघाना की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहा था,तभी चिड़ावा की तरफ आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई l ट्रैक्टर के दोनों टायर सर के ऊपर से निकल गए l
घटना की सूचना पर प्रशिक्षु सिंघाना थानाधिकारी उमराव सिंह जाट मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खेतड़ी मोर्चरी में रखवा दिया। उसके बाद थानाधिकारी ने खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र का मामला होने की सूचना देने पर खेतड़ीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल कुमावत चेजा पत्थर का मिस्त्री था, जो बाजार से होते हुए बाइक पर घर खाना खाने के लिए आ रहा था।
मृतक की बेटी मनीषा बीए प्रथम, प्रियंका नौवीं, कलपना आठवीं में, जयश्री कक्षा छह में और एक बेटा दीपक दसवीं कक्षा में पढाई करता है। इस दौरान सिंघाना-झुंझुनू मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइनें लगने से जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस ने जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा मुख्य सड़क से भीड़ को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया गया। खेतड़ी नगर थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव का खेतड़ी के राजकीय अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।