झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नौरंगपुरा में रविवार को नौसेना के शहीद अनिल कुमार की प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के आर सिलोदिया, राजेंद्र सिंह महरानिया, कमांडर टी अहमद हुसैन थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व आईजी सतवीर सिंह ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के लिए सबसे ज्यादा शहादत देकर झुंझुनू जिले में देश का नाम बढ़ाया है। झुंझुनू जिला एक वीरों की भूमि है, जहां युवाओं को बचपन से ही देशभक्ति सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है। जब भी सरहद पर कोई हताहत होती है तो झुंझुनू जिले का युवा अपना बलिदान जरूर देता है और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो जाता है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. सिंह ने किसी भी संस्था का शहीद के नाम से नामकरण करने के लिए ग्रामीणों की तो प्रस्ताव मांगा है तथा उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की है। नौरंगपुरा निवासी शहीद अनिल कुमार चेन्नई में लीडिंग इलेक्ट्रिकल मैकेनिक पावर में नायक रैंक पर जहाज में कार्यरत थे। जहाज पर काम करते समय इलेक्ट्रिक फाल्ट आने के कारण अनिल कुमार को करंट लगा गया। इसके बाद चेन्नई के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां अनिल कुमार देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शहीद की माता मूली देवी, वीरांगना सरिता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान हरियाणवी लोक गायक जयवीर सिंह भाटी ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर सरपंच कमला देवी, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, श्रवणदत नारनौलिया, मूलचंद, अमीचंद, मनीराम ठेकेदार, ताराचंद भांवरिया, बनवारीलाल, मुखराम, बंशीधर, लक्ष्मीनारायण मीणा, रामेश्वर लाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।