झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी सब जेल में अन्न त्याग आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने रविवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से पहले हुए समझौते लागू करने की मांग की।
वेतन विसंगितों को दूर करने की मांग
खेतड़ी सब जेल में पहले हुए समझौते और वेतन विसंगतियों को लेकर जेल कर्मचारी राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पिछले तीन दिन से आंदोलन कर रहे है। कर्मचारियों ने बताया कि साल 2017 में जेल के कर्मचारियों और सरकार के उच्च अधिकारियों के बीच वेतन विसंगतियों को लेकर समझौते हुए थे। लेकिन सरकार ने समझौतों को लागू नहीं किया। जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार पर समझौतों को लागू नहीं करने का लगाया आरोप
पूर्व में हुए समझौते को लागू करने को लेकर कर्मचारियों की ओर से बार-बार सरकार के उच्च अधिकारियों से समझौता लागू करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है। कर्मचारियों ने कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आंदोलन शुरू किया था। जिसमें शनिवार रात को अनशन पर बैठी एक महिला कर्मचारी की तबीयत भी खराब हो गई थी। इस दौरान उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा। विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से कर्मचारी वर्ग काफी आहत हो रहा है। जिससे कर्मचारियों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है।
बड़े आंदोलन की चेतावनी दी
इस दौरान कर्मचारियों ने महासंघ के तहसील अध्यक्ष सतवीर सिंह मान के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जेल कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार की ओर से जल्द ही उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कर्मचारी वर्ग बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा। इस मौके पर सचिन यादव, संदीप गुर्जर, शीशराम गुर्जर, सुलोचना, राकेश कुमार, मोतीलाल, मोहनलाल, जयप्रकाश यादव समेत अनेक कर्मचारी मौजूद थे।