उत्तर प्रदेश-नागपुर : इन दिनों नागपुर के रेशमबाग में चल रही राम कथा की चर्चा जोरो पर है ,यहाँ दिव्य दरबार में शामिल होने और कथा को सुनने के लिए लोग दूर दूर से पहुंच रहे है ,इस कथा में सबसे अधिक भीड़ मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों की है ,कथा का प्रचार- प्रसार इस तरह किया गया की लोग बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन करने और कथा सुनने हजारों की संख्या में आ रहे है। ये कथा की शुरुवात 5 जनवरी को हुई और इसका समापन 13 जनवरी को होना था ,लेकिन आज ही इस कथा का अंतिम दिन है और आज ही ये कथा समाप्त हो जाएगी।
क्या हुआ जो कथा 2 दिन पहले ख़त्म हो गयी ?
ये कथा महाराष्ट्र के नागपुर में हो रही है और इस कथा के बीच शनिवार 7 जनवरी और रविवार 8 जनवरी को दिव्य दरबार हुआ जिसमे शामिल होने और अपनी अर्जी की सुनवाई के लिए लोग यहाँ पहुंचे थे ,उसे बाद इस कथा का समापन 13 जनवरी को होना था, इस बीच इस कथा और कथा के नाम पर चल रहे दिव्य दरबार को लेकर महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय व विशेष सहायक विभाग के अंतर्गत जादू टोना विरोधी कानून के अंतर्गत बनायीं गयी अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने राम कथा के नाम पर जादू टोने और अंधश्रद्धा फ़ैलाने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा कि, “दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में जादू टोना को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही देव-धर्म के नाम पर आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी और शोषण भी किया जा रहा है।” समिति ने पुलिस से महाराज पर कार्रवाई करने की मांग भी की है,इस पर पुलिस कमिश्नर और फिर नागपुर क्राइम ब्रांच के पास दो बार शिकायत की गयी है।
श्याम मानव का कहना था कि
“वो रामकथा कहें, लेकिन वो उसमें भूत-प्रेत भगाने का काम करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम खत्म होने से 2 दिन पहले ही चले गए। श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री के वीडियो पुलिस को सौंपकर जादू-टोना विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। उस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आए थे। अगर आप धीरेंद्र शास्त्री के बारे में सर्च करें, तो कई खबरिया वेबसाइट्स पर इनके गुण गाते, चमत्कार के किस्से सुनाते आर्टिकल मिल जाएंगे। अंधविश्वास उन्मूलन समिति और श्याम मानव बहुत हिम्मत। का काम कर रहे हैं। अंधविश्वास उन्मूलन के लिए काम करने वाले नरेंद्र दाभोलकर को 10 साल पहले मार डाला गया था, इस केस में अभी तक किसी को सजा नहीं हुई है। मामूली चमत्कार दिखाने वाले सत्यसाईं बाबा के कितने नामी लोग भक्त हैं, बताने की जरूरत नहीं।”
अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति
पुलिस पर राजनीतिक दबाव
श्याम मानव ने कहा, “बाबा के कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सभी राजनीतिक लोग थे। कई बड़े बड़े नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं बाबा भी काफी बड़े थे। उनके अनुयायी भी बड़े हैं। इसी कारण लगता है कि, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर कोई दवाब होगा।” उन्होंने कहा, “बाबा से लेकर जितने भी लोग इस कार्यक्रम से जुड़े थे सभी पर जादू टोना और अंधश्रद्धा निर्मूलन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।”
पुलिस को दिए सभी सबूत
समिति अध्यक्ष ने कहा, “इस पाखंड को लेकर उन उन्होंने पुलिस के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी इस दौरान साबुत भी मुहैया कराया था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।” उन्होंने आगे कहा, “अब गेंद उनके पाले में हैं। अब देखना यह होगा की पुलिस इस पर क्या निर्णय लेती है।”
इस समिति के अध्यक्ष श्याम मानव का कहना है की कथा के नाम पर जो हो रहा है वो साफ़ साफ़ जादू टोने और अंधश्रद्धा फ़ैलाने का काम है और बार-बार पुलिस से शिकायत करने के बाद आयोजकों को इस बात का पता चला और उन्होंने इस कथा को 2 दिन पहले ख़त्म करने का फैसला लिया है क्योकि जिस तरह से ये कानून है और धीरेन्द्र शास्त्री ने इस दिव्य दरबार के नाम से जो कानून का उल्लंघन किया है ऐसे में इस कानून के तहत जेल होना तय है क्योकि इस कानून के तहत जमानत का भी प्रावधान नहीं है।
वही इस कथा के 2 दिन पहले ख़त्म होने के पीछे कथा के आयोजकों और सयोंजको का कहना है की ये कथा 7 दिन यानी 5 जनवरी से 11 जनवरी तक हो होने वाली थी लेकिन हम आयोजकों ने धीरेन्द्र शास्त्री महाराज से अनुरोध किया था जिसके बाद ये कथा को 13 जनवरी तक करने का फैसला लिया गया लेकिन अचानक से धीरेन्द्र शास्त्री महाराज को बागेश्वर धाम में बनाये जाने वाले अस्पताल की बैठक में शामिल होने के लिए ‘गड़ा’ जाना है इस वजह से इस कथा को 2 दिन पहले ही समाप्त किया जा रहा है।
सवाल कई उठ रहे ?
आप को बता दे की नागपुर के रेशमबाग मैदान में चल रही बागेश्वर महाराज की राम कथा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक और बड़े नेता बागेश्वर महाराज के दरबार में अपना माथा टेकने पहुंचे थे लेकिन अब इस तरह से 2 दिन पहले कथा ख़त्म होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है की वाकई में अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति द्वारा शिकायत की वजह से ये कथा को 2 दिन पहले ख़त्म कर दिया गया ? और अगर ऐसा नहीं है तो फिर पोस्टर में 11 के समापन की जगह 13 को समापन क्यों लिखा ? जबकि यहाँ कई राज्यों और जिलों से भक्त कथा सुनने और महाराज के दर्शन करने आते है, ऐसे में 12 जनवरी और 13 जनवरी को आने वाले भक्त अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।