झुंझुनूं : टोल बूथ पर मारपीट एवं तोड़फोड़ का वीडियो वायरल,4 आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : पूरा की ढाणी के आगे ढिगाल व दादिया टोल बूथ पर टोल मांगने पर कुछ युवकों ने वहां कार्यरत कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा। बाद में नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश की लेकिन झुंझुनूं पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। चारों आरोपियों के पास कार में हथकढ़ शराब भी मिली है।

एएसपी तेजपालसिंह ने बताया कि पानीपत (हरियाणा) के कार में सवार चार युवक मंजीत जाट निवासी कुराड़ थाना सुनोली खुर्द, अंकुश जाट निवासी बबेल, रौनक जाट निवासी जोरासी हाल विकास नगर पानीपत व अनिल कुमार जाट निवासी उग्राखेड़ी हाल विकास नगर पानीपत ने पूरा की ढाणी से आगे ढिगाल टोल बूथ के कर्मचारियों से मारपीट की और फिर सीकर की तरफ निकल गए।

घटना का संक्षिप्त विवरण

12जनवरी 2023 को जरिये दुरभाष सूचना मिली कि आज सुबह टोल बूथ पुरा की ढाणी पर बदमाशी करने वाले शक्स तथा टाटा हैररियर रंग काला नम्बर HR 60L6933 गाड़ी वालो ने दादिया टोल पर भी मारपीट व बदमाशी कर भागे हैं जो गाड़ी घोडिवारा से आगे आ गई हैं।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

घटना की गंभीरता को देखते हुए वाहन पकड़ने के लिये डीओ ड्यूटी में लगे जाप्ता को पूरा की ढाणी टोल पर नाकाबन्दी कर उक्त वाहन को रोकने के निर्देश दिये गये तथा मन थानाधिकारी मय मोहन सिंह क्युआरटी मय वाहन प्राईवेट के तथा थाना हाजा से जाप्ता को तलब कर थाने के सामने नाकाबन्दी के निर्देश दिये गये तथा मन थानाधिकारी मय जाप्ता मय प्राईवेट वाहन बोलेरो के उक्त वांछित वाहन को रोकने के लिये रवाना हुये पुरा की ढाणी। इसी दौरान जरिये मोबाईल ईतला मिली कि उक्त वाहन पूरा की ढाणी टोल से नाकाबन्दी को तोड़ते हुये तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुये झुन्झुनूं की तरफ आ रहे हैं तथा नाकाबन्दी में लगा जाप्ता उक्त वाहन का पिछा कर रहा हैं इस पर मन थानाधिकारी मय उपरोक्त जाप्ता के डीटीओ ऑफिस के सामने पहुंचा तो सामने से उक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया तो हमराह प्राईवेट वाहन बोलेरो को रोड़ पर तिरछा खड़ा कर मन थानाधिकारी मय जाप्ता ने वाहन को रोकने के प्रयास किया तो उक्त वाहन को चालक तेज गति से चलाता हुआ लाया तथा पुलिस जाप्ता को देख कर उक्त वाहन के चालक ने वाहन को डिवाईडर पर चढ़ाते हुये रोग साईड से झुन्झुनू की ओर भगा कर ले गये इतने में ही पिछे से वाहन सरकारी मय जाप्ता भी आ गया दोनों वाहनो ने उक्त वाहन का पिछा किया तो उक्त वाहन चालक आगे थाना के सामने नाकाबन्दी देखकर वापस घुमा कर न्यु हाऊसिंग बोर्ड की तरफ भाग गये इस पर उक्त वाहन का पिछा कर न्यु हाऊसिंग बोर्ड पहुंचे जहा उक्त वाहन चालक ने अपने आप को घिरा हुआ पाकर वाहन को छोड़ कर वाहन में सवार चारो आरोपी न्यु हाऊसिंग बोर्ड में इधर उधर भाग कर दिवार फांदते हुये छतो पर गिरते पड़ते भागने लगे जिनका मन थानाधिकारी मय समस्त जाप्ता ने पिछा किया तथा लगातार उक्त चारो शक्स छतो पर कुदते गिरते पड़ते हुये तथा दिवार फांदते हुये भागते रहे जिनको हमराह जाप्ता की मदद से अलग अलग छतो से पकड़ कर उनके वाहन के पास लाकर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में अवैध हथकड़ शराब मिली जिसको जरिये फर्द जप्त किया गया व चारो मुल्जिमानो को जुर्म धारा 279,336,186 भादस व 16 / 54.54 डी राज. आब अधि में गृफ़्तार किया जाकर पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज करवाया गया।

इस संबंध में ढिगाल टोल बूथ के मैनेजर मनीष ने टोल नहीं देने की बात को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। सीओ शंकरलाल छाबा के निर्देशन में गठित टीम सदर थानाधिकारी महेंद्र मीणा, सहायक उप निरीक्षक शीशराम, एचसी विरम, राजकुमार, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, अभिषेक, दिलीप, विरम, अनिल कुमार, कदुलपी, अजीत, सुनील कुमार व मोहनसिंह क्यूआरटी ने आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

फर्जी कार्ड दिखाया, अपने आप को बताया सेना में

जब टोल बूथ कर्मचारियों ने टोल मांगा तो आरोपियों ने सेना का बना हुआ फर्जी कार्ड दिखाया। जब टोल कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने टोल देने के लिए कहा। इस पर चारों आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी और फिर टोल बैरियर को तोडकर भाग गए।

कार में मिली शराब

आरोपियों की कार की तलाशी ली तो उसमें हथकढ़ शराब मिली। चारों ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार व · शराब को जब्त कर लिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget