झुंझुनूं-सिंघाना : हुक्मा की ढाणी में आम रास्ते से हटाया अतिक्रमण:ग्रामीणों ने पत्थर व कच्ची दीवार बनाकर कर रखा था कब्जा

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के हुक्मा की ढाणी में सोमवार को प्रशासन की ओर से मुख्य रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। रास्ते पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों व ग्राम पंचायत को भी अवगत करवा चुके हैं। ग्रामीणों के आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाया गया।

लोगों की शिकायत पर कार्रवाई

नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग ने बताया कि हुक्मा की ढाणी में मुख्य सड़क से गांव में जाने वाले रास्ते पर गांव के ही कुछ लोगों ने कच्ची दीवार व पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही ज्ञापन देकर आम रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ते को सुगम बनाने की मांग की थी। जिस पर पटवारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से सरपंच माया देवी के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से मुख्य सड़क से गांव के चौक तक अतिक्रमण हटाया गया।

कार्रवाई का हुआ हल्का विरोध

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई का हल्का विरोध भी किया, लेकिन तहसीलदार ने समझाइस पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि चिड़ावा मुख्य सड़क से गांव में जाने वाला रास्ता पूर्व में 18 फीट का कटा हुआ है, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण करने से रास्ता छोटा हो गया, जिसे आमजन को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीण पूर्व में सरपंच को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा कर अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके हैं।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान पटवारी लीलाधर, प्रमोद कुमार, थानाधिकारी भजनाराम मय पुलिस जाब्ते के व्यवस्था बनाने में लगे रहे तथा ग्रामीणों के साथ समझाइश कर रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर राजकुमार सेठी, शेर सिंह, अमर सिंह, उमेद सिंह, रघुवीर सेन, ख्यालीराम, लालचंद, विजय सिंह, सतवीर धायल, वेदपाल, रुकमानंद, महिपाल धायल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget