पाली : स्काउट संगठन से जुड़कर गौरवान्वित:पहली बार बना जमीयत यूथ क्लब, मदरसे के 172 बच्चे जंबूरी में बतौर स्काउट-गाइड शामिल:स्काउट संगठन से जुड़कर गौरवान्वित

पाली : 18th National Scout Guide Jamboree in Pali Rajasthan : पाली/रोहट। राजस्थान के पाली जिले के रोहट के निकट निम्बली ब्राह्मणान में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में शनिवार का दिन हाउसफुल रहा। सबको स्वीकृति मिलने के कारण जम्बूरी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार सहित पहुंचे। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक तथा स्काउट गाइड की गतिविधियाें को देखा। जम्बूरी में सजा भारतीय थल सेना का कैंप आकर्षण का केन्द्र रहा। स्काउट गाइड में देशप्रेम की भावना का संचार करने तथा भारत के सैन्य शक्ति से रूबरू कराने के लिए विभिन्न लडाकू टैंक सहित अन्य हथियारों को प्रदर्शित किया।

सेना के हथियारों को देख हुए अभिभूत
जम्बूरी स्थल पर थल सेना द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों ने सेना के काम आने वाले टैंक, वाहनों व हथियारों को देखा। टैंक की कार्यप्रणाली, टैंक के भीतर की मशीनों की जानकारी ली। कमाण्डों द्वारा कार्य करने की विधि को भी समझा। सेना के काम आने वाले विभिन्न आधुनिक हथियारों को हाथ से छूकर देखा। सेना के जवानों ने इनकी कार्यप्रणाली को समझाया। टैंक में महिलाओं, बच्चों ने बैठकर हथियारों के बारे में जानकारी ली। जवानों व कमाण्डों के साथ गांव की महिलाओं, बच्चों में फाेटो खींचने की होड लगी रही।

सौ से ज्यादा बसों में आए स्कूली बच्चे, किया भ्रमण
जम्बूरी मे शुक्रवार को पाली, जोधपूर, जालोर, सिरोही आदी स्थानों से सौ से ज्यादा बसों में आए स्कूूली विद्यर्थियों नें जम्बूरी में भ्रमण किया। पार्किंग के अलावा लोगों ने जम्बूरी के सामने खेतों में अपने वाहन पार्किंग किए। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आवास व्यवस्था, स्टेडियम, साहसिक गतिविधियां, थल सेना प्रदर्शन, देशी व विदेशी व्यंजनों की स्टाॅल आदि के बारे में जानकारी ली।

मदरसाें के बच्चे भी अब स्काउट-गाइड

पढ़ाई के साथ मजहबी तालीम लेने वाले मदरसाें के बच्चे भी अब स्काउट-गाइड के सेवा कार्य, समर्पण भाव तथा अनुशासित जीवन का पाठ पढ़ रहे हैं। आजादी से पहले देशसेवा में सक्रिय रहे जमीयते-ओलमा-ए-हिंद के बैनर तले संचालित हाेने वाले मदरसाें के 172 से अधिक स्टूडेंट जमीयत यूथ क्लब के नाम से पहली बार 18वीं नेशनल जंबूरी में शामिल होने पहुंचे हैं। इनमें 99 किशाेरियां हैं।

99 स्काउट, 44 गाइड, 29 रोवर स्टाफ जंबूरी में
राेहट के जंबूरी मैदान पर 15 नंबर गेट पर तिरंगे के साथ क्लब का 2 सफेद व 3 काली पट्टिकाओं वाला ध्वज लहरा रहा है। क्लब सचिव अहमद अब्दुल्ला 29 राेवर स्टाफ के साथ 99 स्काउट व 44 गाइड काे लेकर जंबूरी में पहुंचे हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देख झूमीं बालिकाएं : स्टेडियम के बीच में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभर से आए स्काउट गाइड की प्रस्तुतियों को देख बालिकाएं उत्साह से झूम उठी। वहां पर एक के बाद एक राज्यों की प्रस्तुतियों को देखकर स्कूल के विद्यार्थियों में भी उत्साह का संचार हो गया। राज्यों के प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्वांग रच कर प्रस्तुतियां दी।

देश-विदेश के जायकों के बारे में जाना : यहां पर देश-विदेश के जायकों की प्रदर्शनी को देखकर लोगों को आनंद आ गया। स्काउट गाइड ने अपने हाथ से अपने राज्य के सबसे शानदार व्यंजनों को बनाकर अधिकारियों व विजिटर्स के सामने रखे। अधिकारी भी विभिन्न राज्यों के जायकों व राजस्थान के देशी व्यंजनों का स्वाद चख कर अभिभूत हुए। श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, घाना आदि प्रतिभागियों के साथ महिलाओं व स्कूली बच्चों में सेल्फी लेने की होड लगी रही।

>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
Light
Dark