झुंझुनूं :अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का शिलान्यास:परिवहन मंत्री बोले- राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए तत्पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : झुंझुनूं के दीनदयाल नगर में शनिवार को अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का शिलान्यास हुआ। परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति नगमा बानो ने की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र महेंद्र झाझड़िया, शहर काजी सफीउल्लाह सिद्दीकी, तथा कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दी नशीन एजाज नबी थे।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यहां पर अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए छात्रावास की बहुत बड़ी आवश्यकता थी। नगर परिषद सभापति नगमा बानो और परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के प्रयासों से जमीन आवंटन हुई। केंद्र और राज्य सरकार की योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रावास की बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है।

परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला का स्वागत पौधा देकर किया गया।

परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला का स्वागत पौधा देकर किया गया।

नगर परिषद सभापति नगमा बानो का स्वागत पौधा देकर किया गया।

परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि शिक्षा हासिल करके ही बेहतर भविष्य संवारा जा सकता है। राजस्थान सरकार इसके लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को बेहतर मौका देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। जिसमें अल्पसंख्यक बालक -बालिका छात्रावास, आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, शैक्षिक ऋण दिए जा रहे हैं। ताकि छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। सभापति ने कहा कि छात्रावास से अल्पसंख्यक बच्चों को काफी फायदा होगा। छात्राएं अच्छी शिक्षा हासिल कर सकेंगी।

इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग की कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया ने अतिथियों और कार्यक्रम में आए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को रहने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बहुत सी योजनाएं हैं, समाज के विद्यर्थियों को लाभ दिया जा रहा है।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन तैयब अली, झुंझुनूं ब्लाक अध्यक्ष अमजद खान, मनोनीत पार्षद रामनारायण कुमावत, पार्षद इसाक फुल्का, वली मोहम्मद, गुड्डू खान, कांग्रेस नेता तेजस्विनी शर्मा, कांग्रेस के गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह, पार्षद अब्दुल्लाह अगवान, पार्षद प्रतिनिधि उमर कुरैशी, कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष उम्मेद खान गिडानिया  सहित अल्पसंख्यक विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

17°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark