झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी रोड़वेज डीपो परिसर में शनिवार को भारतीय मजदूर संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश महामंत्री रामगोपाल शर्मा राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में हुई बैठक में अप्रैल माह में जिला स्तरीय अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया।
समस्याओं पर की चर्चा
बैठक में दीनानाथ रूंथला ने जिला कार्यालय बनाने के लिए जिला ट्रस्ट बनाने की प्रस्तावना ली गई और जिले से संबंधित यूनियन की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान अधिवेशन को चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से अप्रैल माह में अधिवेशन करवाने की सहमति की गई।
महामंत्री रामगोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूर वर्ग की एक संस्था है, जिसमें मजदूरों के हितों को लेकर आगे बढ़कर काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि मजदूरों के सामने किसी प्रकार की समस्याएं आने पर उन्हें विस्तार से सुना जाता है तथा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर समस्या का तुरंत समाधान करवाने के प्रयास किए जाते हैं। वहीं संघ के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य को अपने काम में उसके हितों के लिए निरंतर प्रेरित किया जाता है। किसी भी सरकारी संस्था व अन्य प्रोजेक्ट में मजदूर वर्ग की सबसे बड़ी ताकत होती है उसकी मेहनत पर ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है।
21 हजार रुपए का सहयोग देने की घोषणा
इस दौरान जिला मंत्री संजय गनोलिया ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ओर जिले मे संघ की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक के दौरान खेतड़ी तहसील संयोजक डॉ शीशराम गुर्जर ने जिला अधिवेशन में 21 हजार रुपए का सहयोग देने की घोषणा की।
ये रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में मनोज शर्मा, प्रदेश प्रभारी दीनानाथ रूंथला, देवकरण सैनी, डिस्कॉम महामंत्री श्याम लाल सैनी, सन्दीप धाबाई, राजेन्द्र सिंह, अजयपाल सिंह, राजेन्द्र नायक, सुभाष चन्द्र चेजारा, शेरसिंह, बलबीर सिंह, मोहन सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।