इंदिरा रसोई रेन बसेरा नगर परिषद में 51 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवाया गया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा 7 जनवरी 2023 शनिवार को फूड फोर हंगर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्गीय श्रीमती सुंदर देवी कुमावत की पुण्य स्मृति में उनके सुपौत्र श्री सचिन कुमावत सुपुत्र श्री धर्मपाल कुमावत एवं लायन डॉ बबीता कुमावत के आर्थिक सौजन्य से इंदिरा रसोई रेन बसेरा नगर परिषद में 51 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवाया गया।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब पीआरओ डॉ डीएन फुल तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष प्रथम लायन डॉ बबीता कुमावत, सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़, लायन ओम प्रकाश मूण्ड, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन अशोक कुमार सोनी, लायन सुंदर मल सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Light
Dark