झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में लोगों ने रक्तदान में दिखाया उत्साह:721 यूनिट से अधिक हुआ इकठ्ठा,प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 54 पट्टे वितरित किए।

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में शुक्रवार को रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि निशा सैनी, डॉ एस पी यादव, डॉ. महेंद्र सैनी, फतेह सिंह शेखावत थे, जबकि अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर में राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 721 यूनिट से अधिक रक्तदान किया। इस मौके पर जयपुर विद्याधर नगर के शेखावाटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एस. पी. यादव के निर्देशन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें अनेक लोगों की बीपी शुगर संबंधित जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने नगर पालिका के द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 54 पट्टे वितरित किए।

इस दौरान ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी ने कहा कि पालिका अध्यक्ष के जन्मदिवस पर युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट वितरित किए गए हैं। शिविर के दौरान कई सामाजिक संगठनों के द्वारा पालिका अध्यक्ष का केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया।

इस मौके पर पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, पूर्व पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, महेंद्र सिंह निर्वाण, मुरारी लाल सैनी, विनोद सोनी, पार्षद गोकुल चंद मेहरडा,महावीर प्रसाद, विष्णु नायक, शालू नायक, बेनीशंकर, बृजेश कुमार, सोना राम गुर्जर, पंकज शास्त्री, निरंजन लाल सैनी, संजय सैनी, राहुल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget