झुंझुनूं : हिंदी समाचार पत्र अग्रमंच के 100 वें अंक का लोकार्पण हैदराबाद में संपन्न हुआ:18 विशिष्ट लोगों औऱ संस्थाओ को अग्रमंच सम्मान से सम्मानित किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  अखिल भारतीय जर्नलिस्ट एवं मास मीडिया फेडरेशन के तेलंगाना अध्यक्ष डॉ. दिलीप पंसारी हैदराबाद द्वारा प्रकाशित अग्र मंच समाचार पत्र के 100वें अंक के लोकार्पण के अवसर पर झुंझुनू से फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान द्वारा हैदराबाद में 1 जनवरी 2023 को एफटीसीसीआई के एल एन प्रसाद सभागृह में आयोजित समारोह में डॉक्टर पंसारी का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।

विदित है कि डॉ दिलीप पंसारी झुंझुनू प्रगति संघ हैदराबाद के अध्यक्ष हैं एवं अग्रवाल समाज हैदराबाद सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी एवं सदस्य होने के नाते सक्रिय रूप से सामाजिक सरोकारों में अपना विशिष्ट स्थान भी रखते हैं।

लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि नवीन मित्तल, आईएएस (आयुक्त-टेक्निकल एंड कॉलेजिएट एजुकेशन विभाग, तेलंगाना राज्य सरकार), सम्माननीय अतिथि संदीप कुमार सुलतानिया, आईएएस (सचिव- पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग, तेलंगाना राज्य सरकार), श्यामसुंदर जाजू (उपायुक्त-श्रम विभाग, तेलंगाना राज्य सरकार), डा‌‌. डी.एन.तुलस्यान (राष्ट्रीय अध्यक्ष-ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एंड मास मीडिया फेडरेशन), दयानंद अग्रवाल (चेयरमैन एंड एम डी अग्रवाल पैकर्स समूह) और आदित्य ( प्रबंधक निदेशक प्रोस्पर इंफ्रा) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख व्यवसाई और समाजसेवी ओमप्रकाश पंसारी द्वारा की गई।

सम्मान समिति के प्रमुख मनोज गोयल द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।

उक्त लोकार्पण समारोह के अंतर्गत अतिथियों द्वारा विशिष्ट क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल तथा सेवाएं प्रदान करने हेतु कुल 18 विशिष्ट लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

स्वागत समिति के केशव शर्मा एवं सीए शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में शिक्षा, उद्योग, व्यवसाय, बैंकिंग, न्यायपालिका, मीडिया और ऐसे ही अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों के साथ ही नगर की विभिन्न सम्मानीय संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य और अन्यजध ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

अग्रमंच के प्रमुख डॉ दिलीप कुमार पंसारी ने लोकार्पण समारोह मैं स्वागत भाषण देते हुए अग्र मंच के सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए अब तक की विकास यात्रा का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget