जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
खेतड़ी-शिमला : शेखावाटी के वरिष्ठ साहित्यकार लेखक पत्रकार स्व टी सी प्रकाश जी की 91वी जयंती सोमवार 2 जनवरी 2023 को खेल मैदान शिमला में प्रात 01.30 बजे मनाया गई। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह थे।. समारोह की अध्यक्षता एआईसीसी नई दिल्ली सदस्य डॉ एल सी जोशी ने की. विशिष्ट नोबल समूह निदेशक डॉ संदीप नेहरा, राजवंशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोचाना निदेशक दिनेश सांखला, महान मूर्तिकार मातुराम वर्मा पिलानी, योगी ज्योति नाथ महाराज धामलावास, जिला कांग्रेस महासचिव डॉ अंबिकादत कौशिक, खेतड़ी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सुरोलिया, प्रमुख समाजसेवी अशोक शर्मा गोरीर, विजय सिंह यादव चेयरमैन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठवाडी, नवीन कुमार यादव निदेशक राईम किड्स स्कूल शिमला, राव ईश्वर सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, रमेश कुमार यादव डीटीओ खेतड़ी, डॉ एस पी यादव, रामचन्द्र बोहरा, डॉ किशोरी लाल यादव सरपंच ठाठवाडी, विजय कुमार पाण्डे सरपंच सिंघाना, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ स्नेहलता, डॉ नीकिता गुप्ता, रीना देवी सरपंच शिमला, शेरसिँह कृष्णिया सरपंच मांदरी, मोहर सिंह सरपंच रवा, पूरणमल सुरोलिया उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी झुंझुनू, सरदार मल यादव थाना प्रभारी मेहाडा, भरत बोहरा भाजपा नेता, महावीर प्रसाद तोगड़िया लोकपाल झुंझुनू, डॉ जगदीप यादव, पुरुषोत्तम शर्मा, अशोक कुमार, ऋषिपाल यादव, राजेंद्र सिंह यादव, सत्यपाल जांगिड़, शिवताज सिंह पूर्व सरपंच, शकुंतला यादव, कैलाश पांडे, अनिल दलोता, नेतराम गराटी आदि थे। कार्यक्रम संयोजक रामानंद शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों की ख्याति नाम 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा प्रकाश जी की याद में पिछले 15 वर्ष से उनके सुपुत्र रामानन्द शर्मा शर्मा यह भव्य कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं तथा प्रति वर्ष करीब 300 प्रतिभाओं को सम्मानित भी करते हैं यह अनुकरणीय कार्य है हर पुत्र को चाहिए कि वह अपने माता पिता की याद में कोई कार्यक्रम आयोजित कर उनकी याद हमेशा बनाए रखें हम सब को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए माता पिता केवल एक बार मिलते हैं बार-बार नहीं इसलिए हमें उनका आदर सत्कार करना चाहिए। डॉ एल सी जोशी ने कहा माता पिता की याद में कार्यक्रम आयोजित करना बहुत ही सराहनीय कार्य है माता-पिता के ऋण से कोई भी पुत्र ऊऋण नहीं हो सकता है क्योंकि माता-पिता उसको पाल-पोस कर इतना बड़ा करते हैं तथा इस लायक करते हैं इसलिए हमें भी अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए तथा प्रकाश जी की याद मे जो भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस से प्रेरणा लेनी चाहिए प्रकाश जी महान पुरुष थे उन्होंने ग्राम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा वो जीवन भर समाज सेवा में लगे रहे थे।
कार्यक्रम को डॉक्टर संदीप मेहरा दिनेश कुमार सांखला राव ईश्वर सिंह सिंह मातुराम मूर्तिकार आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया गया। धन्यवाद ज्ञापित राजेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र यादव व्याख्याता, गौतम वसिष्ठ, एनजीओ सहसचिव संजय मीणा, धर्मपाल यादव, मेहरचंद, अनिल भाम्भू, मनीष कुमार, कवरसिंह मास्टर, सज्जन सिंह यादव, चन्द्रप्रकाश शर्मा, डॉ अक्षय शर्मा, ओमप्रकाश ठाठवाडी, सुभाष गणेशपुरा, भारत कौशिक, सुधीर शर्मा, बजरंगलाल बबलू, सुरेश शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, शीशराम निनानिया, जयसिंह ढाणी, प्रदीप शर्मा, ऋषिपाल यादव, सूबेसिंह यादव, कैलाश पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.