झुंझुनूं : उज्ज्वला श्रेणी योजना:झुंझुनूं में बीपीएल व उज्ज्वला के 1.19 लाख परिवारों को 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, 4.76 लाख से ज्यादा परिवारों को होगा फायदा

झुंझुनूं : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिनों अलवर के मालाखेड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की घोषणा की थी। योजना लागू हुई तो प्रदेश में करीब 2.5 करोड़ और झुंझुनूं के 4.76 लाख से ज्यादा लोगों को जितनी राहत मिलेगी, सरकार पर उतना ही भार बढ़ जाएगा। क्योंकि गैस की कीमतें कम नहीं हो रही हैं बल्कि सस्ती गैस मुहैया कराने पर उपभोक्ताओं को होने वाली बचत की राशि राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी।

जानिए फायदा  – योजना में बीपीएल कनेक्शनधारक को 550 व उज्ज्वला को 350 रु. का फायदा

वर्तमान में राजस्थान में साधारण तौर पर घरेलू गैस सिलेंडर करीब 1050 रुपए में मिलता है। योजना लागू होने के बाद 1 अप्रैल 2023 से यही सिलेंडर बीपीएल एवं उज्ज्वला श्रेणी के परिवारों को 500 रुपए, यानि आधी से भी कम कीमत पर मिल सकेगा। नई योजना लागू होने के बाद बीपीएल उपभोक्ताओं को 1050 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा।

550 रुपए प्रति सिलेंडर बचत होगी। उज्ज्वला श्रेणी के 850 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। 350 रुपए प्रति सिलेंडर बचत होगी। वर्तमान में उज्ज्वला में केंद्र से प्रति सिलेंडर 200 रुपए सब्सिडी भी मिल रही है। उक्त दोनों ही श्रेणी के उपभोक्ताओं की बचत राशि (550 व 350 रुपए) राज्य सरकार वहन करेगी।

इस योजना का फायदा ऐसे उपभोक्ताओं को मिलेगा जो प्रदेश में बीपीएल श्रेणी में हैं या फिर केंद्र की उज्ज्वला योजना में घरेलू गैस सिलेंडर का उपभोग करते हैं। सीएम की घोषणा के अनुसार राजस्थान सरकार इन दोनों ही श्रेणी के उपभोक्ताओं को यह सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध कराएगी। झुंझुनूं में उक्त दोनों ही श्रेणियों के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के 1.2 लाख तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के 17 हजार, कुल 1.19 लाख उपभोक्ता हैं।

राजस्थान का फूड डिपार्टमेंट और सेंटर की पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल का मानना है कि प्रदेश में औसतन 3 से 4 लोगों के परिवार के बीच एक सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। ऐसे में इन 1.19 लाख उपभोक्ताओं को राजस्थान सरकार जब सस्ता घरेलू गैस सिलेंडर देगी तो इसका सीधा असर लगभग 4.76 लाख लोगों पर पड़ेगा। योजना में प्रदेश में केवल आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल को ही सब्सिडी दरों पर गैस सिलेंडर रीफिलिंग की अनुमति है, या यूं कहें कि केवल इन तीन गैस कपंनियों से सिलेंडर लेने वालों को ही फायदा होगा।

5 Apr
73°F
6 Apr
57°F
7 Apr
66°F
8 Apr
68°F
9 Apr
72°F
10 Apr
77°F
11 Apr
80°F
5 Apr
73°F
6 Apr
57°F
7 Apr
66°F
8 Apr
68°F
9 Apr
72°F
10 Apr
77°F
11 Apr
80°F
Weather Data Source: forecast for tomorrow San Antonio
Light
Dark