झुंझुनूं : नगर परिषद के सामने मान नगर में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एमडी चोपदार के जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन रविवार सुबह अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओम नाथ, हजरत कमरूदीन शाह दरगाह के सज्जादा नसीन एजाज नबी, शहर काजी सफीउल्लाह सिद्दीकी, दरगाह कमालुदीन चिश्ती के सज्जादा नसीन पीर हाजी इजततुल्लाह फारूकी, बुढ़ाना धाम के महंत बाल योगी पूनम नाथ, भाजपा नेता बनवारी लाल सैनी, निरंजन आर्य, संपतराम बारुपाल, उमेद कृष्णिया व इंद्रपाल गुर्जर रहे। कार्यक्रम के संयोजक एमडी चोपदार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एक हजार लोगों को रजाई व कंबल वितरित किए गए। चोपदार ने बताया की इस जनसंपर्क कार्यालय का एक मात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। उनकी समस्याओं का प्रशासन के माध्यम से समाधान करवाना है। सप्ताह के सभी दिन यह कार्यालय खुला रहेगा।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति खालिद हुसैन, तेजस्विनी शर्मा, मत्लुब चायल, खुर्शीद हुसैन गोहर, विजेंद्र चौधरी, जहीर मोहम्मद फारुकी, हाफिज खा, सीताराम बास बुढ़ाना, मनोज हालू, अजय हालू, प्रकाश बुरिया, इंद्राज भूरिया, प्रकाश भूरिया, अजय बाडलवास, दुर्गा प्रसाद मीणा, इरशाद खान दरगाह, जमील खान दरगाह, सत्यनारायण शर्मा, प्यारे लाल , पंकज हालू, सुनील रेपस्वाल, बरकत, अशोक सिंह बड़ागांव, जुगल खंडेलिया, जब्बार माखर, राकेश सुंडा, संतकुमार, श्रीराम सोनी, पंकज गुजर , डॉक्टर नरेंद्र काजला, महेश बीसू, पार्षद बलवंत कुमार, पार्षद कुसुम लता पाटिल, पार्षद सलीम कबाड़ी, सत्यदेव दडिया, दिलावर बाबू, सादिक डायर, अमीर माखर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।