खेतड़ी : प्रजापति समाज की हुई बैठक:समाज के पुराने भवन का जीर्णोद्धार करवाने का लिया निर्णय, लोगों को किया जागरूक

खेतड़ी : कस्बे के दक्ष प्रजापति छात्रावास में रविवार को प्रजापति समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाज अध्यक्ष गजेंद्र जलंद्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज के पुराने भवन का आपसी सहयोग से जीर्णोद्धार करवाने का निर्णय लिया गया।

भवन की मरम्मत करवाने का लिया निर्णय

अध्यक्ष गजेंद्र जालंधर ने बताया कि बैठक के दौरान सामने आया कि कस्बे में समाज का पुराना भवन को मरम्मत करवाने की सख्त जरूरत है तथा आगामी सामाजिक कार्यक्रमों में उसका उपयोग लिया जा सकता है, जिसको लेकर समाज के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से पुराने भवन का आपसी सहयोग से जीर्णोद्धार करवाने पर सहमति जताई।

इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को उन्नति की राह पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है तथा आपसी सहयोग व भाईचारे की भावनाओं को बढ़ाते हुए एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि समाज में अनेक ऐसी प्रतिभाएं हैं जो आर्थिक व सामाजिक सहयोग के कारण आगे नहीं बढ़ पाती हैं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए तथा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

11 राइटिंग टेबल छात्रावास को की भेंट

इस दौरान समाज के लोगों ने युवाओं से बुरी आदतें छोड़कर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करना ही बेहतर माना गया है। इस प्रतिस्पर्धा के युग में मेहनत नहीं करने वाले पीछे रह जाते हैं तथा कठोर परिश्रम करने वाले अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं, ऐसे में सभी युवा समाज के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़े। इसके अलावा बैठक में समाज के लेनदेन का कार्य सीधा बैंक के द्वारा किया जाने, समाज के भामाशाहों के नाम मीटिंग हॉल में लिखवाए जाने, विवाह शादी की बुकिंग की सूचना ग्रुप पर डाली जाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संस्था महामंत्री इंद्रपाल वर्मा ने 11 राइटिंग टेबल भी छात्रावास को भेंट की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर महामंत्री इंद्रपाल वर्मा, ओमप्रकाश बिवाल, मूलचंद , खेताराम, परमानंद ,महेश, भाताराम, बाबूलाल, गोपाल, दिनेश कुमार सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget