खेतड़ी : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप:ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर बंद करवाया काम, 78 लाख की लागत से होगा निर्माण

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रामकुमारपुरा पंचायत में बनाई जा रही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने कार्य को बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क में बेहतर क्वालिटी का उपयोग नहीं करने तक कार्य को चालू नहीं करने देने की चेतावनी दी। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि रामकुमारपुरा पंचायत में ढाणी भैसलाड़ा से ढाणी धमावाली तक साढ़े तीन किलोमीटर की सड़क बनवाई जा रही है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही इस सड़क की लागत 78 लाख 40 हजार रुपए है, लेकिन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के निर्माण कार्य में आसपास के खेतों की पथरीली मिट्टी डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा सड़क का निर्माण कार्य बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने बताया कि जब तक नियमानुसार कार्य नहीं किया जाएगा तब तक कार्य को शुरू नहीं करने दिया जाएगा।

सरपंच विजय सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण निर्माण कार्य के स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार से सड़क निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री को लेकर बात की। जिस पर सामने आया कि सड़क निर्माण कार्य में सरकार की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा। साथ ही मिट्टी डालकर ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान थे। यदि दोबारा से घटिया सामग्री का निर्माण में उपयोग कर सड़क बनाई गई तो सड़क कुछ दिन में ही टूट जाएगी। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में बेहतर क्वालिटी का उपयोग करने की मांग की। इस मौके पर करणी सेना जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी, देबू सिंह, सुनील सैनी, रवि सैनी, मनोहर लाल, ताराचंद शर्मा, सांवलाराम, रमेश शर्मा, लालाराम, राजू सिंह, ओपी सिंह, अशोक शर्मा, मुकेश, राधेश्याम, जगरूपराम, विजयपाल, प्रदीप सिंह, बलराम सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

पीडब्ल्यूडी एईएन अशोक यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सड़क का निर्माण कार्य बंद करवाने की सूचना मिली है। सड़क के निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। यदि घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया तो ठेकेदार को पाबंध किया जाएगा। वहीं गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपयोग करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark