खेतड़ी : गौरीर में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन:महिला वर्ग में दिल्ली की टीम ने जीता खिताब, युवाओं से खेलों में हिस्सा लेने का आह्लान

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गौरीर मे नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में खेल मैदान में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ, राजवंती देवी, डा.लोकेश मान थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच सपना मान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने मे काफी मदद मिलती है।

खेलों के जरिए युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी वृद्धि होती है। नियमित रूप से अभ्यास करने से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करता है और युवा करियर को लेकर गंभीर होने पर ही सफलता की सीढ़ी को प्राप्त कर पाते हैं। आज का समय प्रतिस्पर्धा का युग होने के कारण बेहतर तैयारी करने से ही अपने मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

नवयुवक मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र मान ने बताया कि छह दिन चल रही प्रतियोगिता में फुटबाल पुरुष वर्ग में 44 टीमों तथा महिला वर्ग में 16 टीमो, महिला कबड्डी में 7 टीमो ने भाग लिया। फुटबॉल मे पुरुष वर्ग में फाईनल मैच डूमोली और मुरादपुर की टीमो के बीच खेला गया। जिसमे डूमौली की टीम 1-0 से विजेता रही। फुटबाल महिला वर्ग में दिल्ली व हिसार की टीमो के बीच खेला गया, जिसमे दिल्ली की टीम 2-0 से विजेता रही। कबड्डी महिला वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रामबास की टीम रही।

इस मौके पर अतिथियो ने फुटबाल की विजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद व ट्राफी, उपविजेता को 31 हजार व ट्राफी, महिला वर्ग में फुटबाल व कबड्डी की विजेता टीमो को 21-21 हजार रुपए नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीमो को 11-11 हजार रुपए नकद व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विजयपाल, रामकुमार, उम्मेद मान, कृष्ण मान, मुनेष मान, अरविन्द मान, सुभाष मान, महावीर मान, सुरेन्द्र मान, अनीप, देवेन्द्र ओला, विकास मान, प्रवीण मान, सुरेन्द्र बडेसरा, योगेश मान, पवन मान, कुलदीप, विकास रोहिला, अनिल, नवीन, राजू शर्मा, कृष्ण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
82°F
7 Apr
63°F
8 Apr
56°F
9 Apr
49°F
3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
82°F
7 Apr
63°F
8 Apr
56°F
9 Apr
49°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark