खेतड़ी : दूध महोत्सव का हुआ आयोजन:युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील, आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित

खेतड़ी : खेतड़ी के मुख्य बाजार स्थित रामायण सत्संग चबूतरे पर शनिवार को युवा विकास मंच की ओर से दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने युवाओं से नशे से दूर रहकर जीवन को बेहतर बनाने की अपील की।

नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, महेश हरितवाल, नंदकिशोर पांडे थे, जबकि अध्यक्षता ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रदीप सुरोलिया ने की। कार्यक्रम के दौरान युवा विकास मंच की ओर से एक क्विंटल दूध का वितरण कर युवाओं से किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

गोकुल चंद सैनी ने कहा कि आज के समय में युवा वर्ग को नशे की लत लगने से युवा भविष्य को छोड़कर अपराध की ओर बढ़ रहा है। युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए सामाजिक सेवी संगठनों की ओर से किए जा रहे प्रयास बेहतर सराहनीय हैं तथा युवाओं को भी अपने भविष्य की चिंता को लेकर गंभीर होना चाहिए। डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि आज के समय में किसी भी सामाजिक व अन्य कार्यक्रम में सबसे पहले नशीले पदार्थों को प्राथमिकता दी जाती है, जो समाज के धारणा को गलत रास्ते पर ले जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से सामाजिक धारणा में बदलाव आएगा और युवाओं को आगे बढ़ने में प्रेरणा भी मिलेगी।

संयोजक नरेश शर्मा तातीजा ने बताया कि पिछले 6 सालों से वह साल के अंतिम दिन दूध महोत्सव का आयोजन करते हैं, जिससे युवाओं से नशे से दूर रहकर नव वर्ष के आगमन पर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाती है। इसका परिणाम भी देखने को मिला है कि पिछले सालों से हुए कार्यक्रम के कारण सैकड़ों युवा नशे से दूर होकर अपना बेहतर जीवन यापन कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ईश्वर पांडे, निकेश पारीक, हरमेंद्र चनानिया, प्रदेश महासचिव विनोद सोनी, धूड़ाराम, मुकेश शर्मा, अजय सुरोलिया, गौतम मेहरा, रजत शर्मा, वासुदेव तिवारी, लक्ष्मीकांत शर्मा, सुरेश शर्मा, रमेश गुप्ता, पवन शर्मा, विकास कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget