झुंझुनूं-खेतड़ी : क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:गोठडा ने टीबा की टीम को हराया, विजेता टीम को नगदी व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर खेल स्टेडियम में चल रही अवाना क्रिकेट क्लब की 25वीं प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्रगढ जिला प्रधान महेंद्र टोयला थे, जबकि अध्यक्षता मास्ट्रर रूपचंन्द अवाना ने की।

संयोजक फौजी मायाराम अवाना ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला गोठड़ा व टीबा के बीच खेला गया। टीबा ने पहले बलेबाजी करते हुए 121 रन बनाए। लक्ष्य का पिछा करते हुए गोठड़ा ने आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। गोठड़ा की टीम के सोमवीर ने 44 रन बनाने पर मैन ऑफ दा मैच चुना गया। वही मैन ऑफ दा सीरीज विक्रम रावत रहे।

प्रतियोगिता में बेस्ट फील्डर का खिताब बाबू सुटर को दिया गया। इस दौरान विजेता टीम को 15 हजार रूपए नगद व ट्रॉफी तथा उप विजेता को ग्यारह हजार रूपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

महेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में खेलों में अनेक मौके मिल रहे हैं, युवा खेलों में भाग लेकर अपने करियर को संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा अनुशासन व भाईचारे की भावना को सिखाते हैं। अनुशासन में रहकर खेलने वाले युवाओं के लिए भविष्य के राह खुल जाते हैं तथा भाईचारे की भावनाओं को बढ़ावा मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना जरूरी है तथा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है। इस दौरान युवाओं ने पुलवामा हमले में अपने शौर्य व साहस का परिचय देने वाले शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर रामरतन, सुमेर मीणा, कृष्ण कमांडो, शरद अवाना, घनश्याम, राजेश कोडयान, हंशराज, पंपी अवाना, धर्मवीर, मिनू सिंगर, विकास, मोनू, हिरालाल, अमन पहलवान, संजय, थोमस मीणा, सांवताराम जमालपुर, मोहीत सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget