झुंझुनूं : जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों ने दिया ममता भूपेश को ज्ञापन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिले के दौरे पर आई मंत्री ममता भूपेश को जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों ने एक ज्ञापन जनता जल योजना के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ईडांली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पिछले वर्ष 2022 के बजट में जनता जल योजना को पंचायती राज विभाग से पीएचडी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है परंतु पंप चालकों के कार्य अनुभव को देखते हुए इनके बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है मुख्यमंत्री महोदय ने चुनावी घोषणा पत्र 2018 में वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर प्रदेश के तमाम विभाग के संविदा कर्मियों को व जनता जल योजना के पंप चालको का स्थायीकरण कर दिया जाएगा लेकिन 4 वर्ष से ऊपर का समय बीत जाने के बावजूद भी आज दिनांक तक आदेश जारी नहीं किया गया इसी के साथ ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि पंप चालकों का मानदेय का भुगतान पिछले दो-तीन मां से बकाया चल रहा है पीएचडी विभाग के द्वारा जिले की 2-3 पंचायत समिति में भुगतान किया जा चुका है और बाकी पंचायत समिति के पीएचडी के अधिकारियों द्वारा मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि पीएचडी के अधिकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायतों से हाजरी प्रमाणित करवाई जाए फिर भुगतान किया जाएगा जबकि ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवो का कहना है कि उक्त योजना 1 मई 2022 से पंचायती राज विभाग से हटाकर पीएचडी विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी है इसलिए सरपंच एवं सचिव हाजरी प्रमाणित नहीं करेंगे योजना पीएचईडी को सुपुर्द कर दी गई है तो सिर्फ पीएचईडी के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता हाजरी को प्रमाणित करें यह कहकर सरपंच सचिव पल्ला झाड़ रहे हैं जबकि पीएचडी के अधिकारियों का यह कहना है कि हमारे पास विभागीय आदेश नहीं है जिस कारण जिले कि 438 पंप चालकों को मानदेय का भुगतान लगातार नहीं हो पा रहा है जिसकी मांग को लेकर माननीय मंत्री महोदया को ज्ञापन दिया गया है और शीघ्र ही भुगतान करने की मांग की है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget