जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा भामाशाह श्रीमान गोपी राम जी अग्रवाल के सौजन्य व वीर श्रीमान पंकज जी जालान की प्रेरणा से आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंचमुखी बालाजी मंड्रेला रोड पर 112 जरूरतमंद बच्चों को गरम स्वेटर टोपा सहित वितरण किए गए, प्रेरणा स्रोत वीर पंकज जी जालान का संस्था अध्यक्ष ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर डॉक्टर एस.एन शुक्ला साहब, जोन चेयरमैन वीर श्यामसुंदर जालान, जोन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड, वीर रमेश चंद्र शर्मा, वीर पंकज जालान, पार्थ जालान एवं काफी संख्या मैं गणमान्य जन व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे, ज्ञात रहे कि भामाशाह गोपी राम जी अग्रवाल द्वारा महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से हर वर्ष सेवा कार्य किए जा रहे हैं, वीर श्यामसुंदर जालान ने गोपी राम जी अग्रवाल के सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कर साधुवाद प्रेषित किया,