झुंझुनूं : लायन्स क्लब झुंझुनूं की 42 वीं चार्टर नाईट 25 दिसम्बर को हजारों की संख्या में वितरण होगी जरूरतमंदों को कम्बल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लायन्स क्लब झुंझुनूं की 42 वीं चार्टर नाईट स्थानीय मोदी रोड़ स्थित गाडिया टाउन हॉल में 25 दिसम्बर रविवार को सायंकाल 6 बजे बतौर अतिथि प्रान्तपाल एमजेएफ लायन रोशन शेट्टी, पूर्व बहु प्रांतीय चैयरमेन लायन गोविन्द शर्मा, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी, जिला पुलिस अधीक्षे मृदुल कच्छावा, सभापति नगर परिषद श्रीमती नगमा बानो पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉ.श्रवण केजडीवाल, रीजन चेयरपर्सन नरेंद्र व्यास, जोन चेयरपर्सन डॉ.विनोद पूनिया, संरक्षक एमजेएफ ला.एस.एन.शर्मा एवं अन्य क्लब पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिती में सम्पन्न होगी।

समारोह में अतिथियों द्वारा एमजेएफ एवं चार्टर सदस्यों का, क्लब में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले सदस्यों का, क्लब गतिविधियों के संयोजकों का, क्लब गतिविधियों में सहयोगी रहे सेवाभावी व्यक्तियो एवं क्लब के सक्रिय सदस्यों का सम्मान किया जावेगा। अतिथियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन लायन सदस्यों में प्रथम लायन को डॉ. कुन्दनबाला जैन मेमोरियल ट्रॉफी, द्वितीय लायन को डाबराईट ट्राफी, तृतीय लायन को माई झुंझुनूं डॉट कॉम ट्रॉफी प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर क्लब के नये सदस्यों को लॉयन्स इंटरनेशनल की जानकारियों से अवगत कराकर विधिपूर्वक शपथ ग्रहण भी करवाई जावेगी।

समारोह को गरिमामय रूप से सम्पन्न कराने हेतू क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, अध्यक्षीय सलाहकार पी.एल.हलवाई, प्रथम उपाध्यक्ष डा.देवेन्द्र शेखावत, द्वितिय उपाध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत, कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत एवं योगेश खंडेलिया, संयुक्त सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन डॉ.मनोज सिंह टीकेएन, लायनटेमर लायन मुबारिक अली पठान, डायरेक्टर लायन डॉ. एन.एस. नरूका, लायन अशोक सोनी, लायन रतनलाल शर्मा, लायन श्रीमती शकुन्तला पुरोहित, लॉयन कैलाश सिंघानिया, लॉयन विश्वनाथ सोनी, लायन रामचन्द्र मोदी, लायन किशन लाल जांगिड़, चेयरमैन मेम्बरशिप ग्रोथ कमेटी लायन ओमप्रकाश जांगिड़, सदस्य मेंबर ग्रोथ कमेटी लायन रिंकेश लाठ एवं लायन कैलाश टेलर, पीआरओ एमजेएफ ला.डॉ.डी.एन.तुलस्यान एवं जुगल किशोर पाटोदिया सहित लायन्स क्लब के अन्य सदस्य प्रयासरत है।

चार्टर नाईट से पूर्व 3 बजे से गाडिया टाउन हॉल में ही हजारों की संख्या में निर्धन जरूरतमंदों को कम्बल क्लब सदस्यों एवं विभिन्न दानदाताओं के सौजन्य से एवं इन सभी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट सीए दीनबन्धु जालान मुम्बई के सौजन्य से अतिथियों द्वारा वितरित किये जावेगें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget