झुंझुनूं : लहर फुटवियर द्वारा उनतीसवा विशाल नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर 27 दिसम्बर को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लहर फुटवियर द्वारा संचालित जयनारायण मोहनलाल चेरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू एवं जिला स्वास्थ्य समिति अंधता सीकर के आर्थिक सौजन्य से श्री म्हालचन्द जी, श्री मोहनलाल जी अग्रवाल एवं स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र अग्रवाल की पुण्य स्मृति में लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट झुंझुनू के तत्वाधान में व आई रिसर्च सेन्टर सोसायटी जयपुर द्वारा उनतिसंवा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर 27 दिसम्बर मंगलवार को दूध वालों का बास-पलसाना खंडेला के मध्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जावेगा।

ट्रस्ट के ट्रस्टी एंव दानदाता परिवार के राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ.अंशु सहाय एवं उनके सहयोगियों द्वारा रोगियों की आंखों की हर प्रकार की बीमारियों की चिकित्सा कर चयनित रोगियों के मोतियाबिंद के बिना टांके के ऑपरेशन कर आधुनिक विधि से सहाय आई हॉस्पिटल जयपुर में लैंस प्रत्यारोपित किए जावेंगे साथ उपलब्ध दवाईयां, रोगियों को खाने पीने एवं आवास की नि:शुल्क व्यवस्था के साथ-साथ ऑपरेशन वाले रोगियों को चश्मा एवं आने जाने का बस किराया भी दिया जावेगा।
शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ अंकुर गोयल एवं डॉ प्रीति गोयल द्वारा दांतों की हर प्रकार की बीमारियों की चिकित्सा कर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध दवाइयां निशुल्क प्रदान की जाएगी।

विदित है कि लहर फुटवियर द्वारा संचालित जयनारायण मोहनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से अब तक लगभग 7500 नेत्र ऑपरेशन किये जा चुके है।

दानदाता परिवार के राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल एवं नवीन कुमार अग्रवाल, लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट झुंझुनू के अध्यक्ष इन्द्र कुमार मोदी, शिविर संयोजक गीलुराम मोदी, सहसंयोजक हरफूल सिंह, कैलाशचन्द अग्रवाल, बुद्धि प्रकाश अग्रवाल, भोलुराम दुधवाल, झाबरमल शर्मा, राधाकृष्ण माथुर सहित सेवाभावी कार्यकर्ताओं के साथ साथ गांव दूधवा बास तथा जयपुर के अन्य जन शिविर को सफल बनाने हेतु प्रयासरत है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget