झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर के थर्ड सेक्टर स्थित केसीएफएफ कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। बैठक में यूनियन की मान्यता का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात भी मान्यता समाप्त नहीं करने पर चर्चा हुई। राजकुमार बाडेटिया ने बताया कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम की इकाई खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में अक्टूबर 2020 में युनियन की मान्यता के लिए चुनाव हुए थे जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी से सम्बन्धित खेतड़ी ताम्बा श्रमिक संघ (केटीएसएस) युनियन 2 वर्ष के लिए मान्यता में आई थी। जिसका कार्यकाल अक्टूबर 2022 में पूर्ण हो चुका है परंतु एचसीएल प्रशासन ने आज तक युनियन की मान्यता निरस्त करने के लिए कोई आदेश जारी नही किया है। खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के शंकर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि केंद्रीय श्रम मंत्री को यूनियन की मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत करवाया जावे। इस पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी।
नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बाडेटिया ने श्रम मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा जिसमें हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड मैनेजमेन्ट को निर्देशित कर युनियन की मान्यता निरस्त करने, व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन व मैनेजमेन्ट के साथ बार्गेनिंग के लिए सभी युनियनों के कंपनी में कार्यरत प्रतिनिधियों को लेकर एक संयुक्त कमेटी बनाने के पश्चात मान्यता के लिए चुनाव करवाने का निवेदन किया है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य श्रम आयुक्त अजमेर को भेजी गई। इस अवसर पर कैलाश कुमार जीलोवा, हसरत हुसैन, ओमप्रकाश धायल आदि उपस्थित रहे।