झुंझुनूं : भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के अमृत भारत रथ के स्वागत हेतु तैयारियों को लेकर विप्र समाज की बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  लोहित नदी के तट पर निर्माणाधीन भगवान परशुराम कुंड व 51 फिट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा को लेकर 4 जनवरी को परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा अमृत भारत रथ झुंझुनू जिले में आएगी, उसके स्वागत को लेकर विप्र समाज द्वारा एक अति महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय चूना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मंत्री कमल कांत शर्मा ने बताया कि यह यात्रा चिरंजीवी राम नारायण महाराज के नेतृत्व में संपूर्ण भारत देश का भ्रमण करते हुए 4 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे जिले के महनसर ग्राम पहुंचेगी, वहां से 10:30 बजे रवाना होकर बिसाऊ, मंडावा, मुकुंदगढ़, डूंडलोद होते हुए नवलगढ़ पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम रहेगा। 5 जनवरी को नवलगढ़, झुंझुनू ,चिड़ावा ,गुढ़ा ,उदयपुरवाटी होते हुए यात्रा लोहार्गल पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद सीकर जिले की ओर कूच करेगी। शर्मा ने बताया कि जिले के संपूर्ण ग्राम ,ढाणी में परशुराम कुंड रथ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जावेगा। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश लीखवा ने बताया कि 5 जनवरी को झुंझुनू व चिड़ावा में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जावेगा जिसमें यात्रा का भव्य स्वागत होगा। यात्रा को लेकर एक स्वागत कमेटी का गठन किया गया है।

जिसमें कैलाश व्यास लिखवा को जिला संयोजक, कमल कांत शर्मा व पवन पुजारी को जिला प्रभारी, मनोहर लाल खाजपुरिया व विप्र वाहिनी जिलाध्यक्ष ललित जोशी को सह प्रभारी, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष गोपी पारीक, विप्र फाउंडेशन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सीताराम शर्मा, पवन शर्मा देरवाला, प्रदीप शर्मा अलसीसर, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, राकेश शहल, उमाशंकर महमियां, ईश्वर दत्त पांडे खेतड़ी, प्रदीप शर्मा बगड़, प्रमोद चोटिया, लीलाधर पुरोहित, डॉक्टर आशा शर्मा, डॉक्टर पूनम शर्मा को सदस्य बनाकर यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में शिवचरण पुरोहित, कांति प्रसाद ढंड, पवन पांडे, एडवोकेट कमल शर्मा, विकास पुरोहित, छवि प्रकाश शर्मा, रतन शर्मा चारणवासिया, विनोद हिसारिया, प्रमोद पारीक सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget