खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत मानोता जाटान की ढाणी बाढ़ान में समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने जमवाय गौशाला में गायों के लिए 79मन चारा डलवाया जानकारी देते हुए सुशील कुमार ने बताया की पिछले दिनों ढाणी बाढ़ान में एक कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने गो माता के लिए चारा डलवाने की घोषणा की जो आज गौशाला में डलवाया गया।
इस अवसर पर भवर सिंह, राजेंद्र, सज्जन सिंह, सिकंदर सिंह, भीम सिंह, होशियार सिंह, कैप्टन इंद्र सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र, विशाल, सहित गणमान्य लोग व टीम मनोज घुमरिया मौजूद रहे।