झुंझुनू-गंगानगर बसपा जॉन प्रभारी बने बलवीर सिंह काला।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नवीन पंवार

झुंझुनू : बहुजन समाज पार्टी के संगठनात्मक कार्य का निरीक्षण करते हुए राज्यसभा सांसद व केंद्रीय प्रभारी रामजी गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल कि अभिशंषा पर झुंझुनू जिले के बलवीर सिंह काला को झुंझुनू गंगानगर जोन का प्रभारी बनाया गया है। बलवीर सिंह काला का झुंझुनू जिले में बहुजन समाज पार्टी के संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ता को नई ऊर्जा के साथ जोड़ने के कार्य को देखते हुए गंगानगर झुंझुनू जोन प्रभारी नियुक्त किया गया है। आगामी विधानसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर बनाई जाने वाली रणनीति व निष्पक्ष टिकट वितरण में संगठन के पदाधिकारियों की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए संगठन के पदाधिकारियों को मजबूत बनाने तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नियमित रूप से संगठन का कार्य सुचारू रूप से जारी है।

राज्यसभा सांसद व बसपा के केंद्रीय प्रभारी रामजी गौतम ने बलवीर सिंह काला की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहां कि समाज के ऐसे योद्धा पार्टी की विचारधारा व अवधारणाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं। जिसके बदौलत बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा का वोट बैंक मजबूत होगा तो राजस्थान में बहुमत के साथ थर्ड फ्रंट वैकल्पिक के रूप में बीएसपी अपना मजबूत प्लेटफॉर्म स्थापित करेगी।

बलवीर सिंह काला को जॉन प्रभारी बनाए जाने की खुशी में झुंझुनू बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं संगठन के सदस्यों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बलवीर सिंह काला की इस नियुक्ति पर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर के भव्य स्वागत किया।

1 Apr
72°F
2 Apr
78°F
3 Apr
83°F
4 Apr
83°F
5 Apr
83°F
6 Apr
83°F
7 Apr
74°F
1 Apr
72°F
2 Apr
78°F
3 Apr
83°F
4 Apr
83°F
5 Apr
83°F
6 Apr
83°F
7 Apr
74°F
Light
Dark