पिलानी : ग्राम पंचायत काजड़ा के इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण हुआ। लोकार्पण भामाशाह प्रवीण कुमार रचना काजड़िया, चंद्रभान काजड़िया, प्रदीप कुमार उषा काजड़िया, रामकिशन काजड़िया, सुशील काजड़िया,भगवती प्रसाद केड़िया, पवन काजड़िया तथा सरपंच मंजू तंवर द्वारा किया गया।
इसके बाद भामाशाहों का अभिनंदन ग्राम पंचायत द्वारा माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच मंजू तंवर ने कहा कि काजड़िया परिवार ने गांव के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि माउंट आबू में नक्की झील के किनारे स्थित प्रतिमा के बाद राजस्थान में सार्वजनिक स्थल पर लगाई गई भारत माता की यह दूसरी ही प्रतिमा है। सरपंच मंजू तंवर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त निवासियों की तरफ से काजड़िया परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह को भगवती प्रसाद केड़िया, महेश यादव व केशव चनेजा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भीम सिंह शेखावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, विजय सिंह शेखावत, शिवकुमार शर्मा जेईएन, सज्जन शर्मा, नाहर सिंह शेखावत, रोहिताश बुडानिया, हरिसिंह मेघवाल, प्रमोद बुडानिया, प्रकाश मेघवाल, प्रेम सिंह नायक, भगवती प्रसाद चंदेलिया, धीर सिंह नायक, धर्मपाल कुमावत, विनोद सोनी, अनिल शर्मा, राय सिंह शेखावत, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, होशियार सिंह, अशोक कुमावत, दिनेश कुमार, अंकित डिग्रवाल, अजय बुडानिया, कपिल गुर्जर, राजेंद्र सैनी, सुरेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, हजारी शर्मा, सुमेर सिंह शेखावत, रोबिन चंदेलिया सहित बाबा रुडनाथ मंडल कुम्हारों का बास, ग्रीन इको सेवा समिति भापर, युवा क्लब भापर, समाज सेवा संघ काजड़ा तथा भूतनाथ मंडल काजड़ा के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व गणमान्यजन उपस्थित रहे।