चिड़ावा : ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ठगी में साथ देने वाला महावीर सिंह जैसलमेर से गिरफ्तार

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक करोड़ 43 लाख रुपए की ठगी करने के एक और आरोपी महावीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को शाम को चिड़ावा लाया गया।

थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि इस संदर्भ में रामपाल सिंह निवासी अलवर ने अगस्त 2021 को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसने कुछ साल पहले मंड्रेला में करीब 13.92 हैक्टेयर जमीन खरीदी थी। जिसे कुतीना (अलवर) निवासी मुकेश सिंह को बंटाई पर दे रखा था। जिसकी देखभाल मुकेश सिंह के साथ उसका साथी सराय, अलवर निवासी चिंकी शर्मा और माजरी कलां, अलवर निवासी उम्मेद सिंह कर रहे थे।

इस बीच आरोपियों ने छल-कपट और धोखाधड़ी कर अन्य लोगों को अपने साथ लेकर रामपाल की फर्जी आईडी लगाकर जमीन को एक करोड़ 43 लाख रुपए में बेच डाला। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश सिंह ने अपने बहनोई महावीर सिंह को चिड़ावा एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां महावीर सिंह को जमीन का मालिक रामपाल बताया तथा जमीन को बंजारा जाति के लोगों को बेच दिया।

रामपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी महावीर सिंह को भी पुलिस ने जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इससे पूर्व शनिवार को आरोपी मुकेश सिंह को बहरोड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पुलिस लाई थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget