उदयपुरवाटी : कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण:मंत्री राजेंद्र गुढा ने दिए गुणवत्ता से काम करने के निर्देश, नाले से मिट्टी निकालकर किया जा रहा था भराव

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में सरकारी कॉलेज निर्माण कार्य पर रविवार दोपहर बाद सैनिक कल्याण पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद संवेदक प्रतिनिधि से निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार शहर में श्रीकृष्ण गौशाला के पास सरकारी जमीन पर करीब 4.5 करोड़ रुपए की लागत से सरकारी कॉलेज का भवन बनाया जा रहा है।

मंत्री गुढा के समर्थकों ने उनको बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता ठीक नहीं है। मंत्री गुढा ने रविवार को दोपहर बाद मौके पर पहुंचकर काम को देखा। मौके पर नजदीक नाले से गंदी मिट्टी निकाल कर भराव किया जा रहा था। मंत्री गुढा ने भराव के लिए अच्छी मिट्टी का उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री गुढा के साथ पार्षद शिवदयाल स्वामी, संदीप सोनी, डॉक्टर लियाकत कुरेशी, राकेश जमालपुरिया, संजय खान, राहुल चेजारा, अमित कच्छावा आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget