श्रीमाधोपुर : राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में कांस्य मेडल जीतने पर बेटियों का सम्मान

श्रीमाधोपुर : हाल ही में महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण आयोजित हुई 32वीं सबजूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली राजस्थान टीम की छीलावाली (महरोली) की आठ छात्रा खिलाड़ियों का उ.प्रा.वि. छीलावाली परिसर में अलायंस क्लब श्रीमाधोपुर द्वारा गुरूवार को सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक नागरमल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अलायंस क्लब के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि सीताराम सैनी (से.नि. रक्षा वैज्ञानिक) के द्वारा सभी खिलाड़ियों को बैग, स्मृति चिन्ह एवं पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शुभम शर्मा थे। क्लब के सदस्य दिलीप शर्मा ने संस्था प्रधान व शा.शिक्षक सूरज सिंह घायल का साफा पहनाकर और टीम के कोच बाबूलाल यादव का शॉल ओढ़ाकर एवं सभी स्टाफ सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रामकिशन सैनी ने किया। इस अवसर पर रामकरण चौधरी, गोपाल सिंह, प्रदीप कुमार टेलर, बबीता कलवानियां, सरोज मीणा, ज्योति शर्मा, सरोज देवी एवं संतोष शर्मा उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget