उत्तर प्रदेश : बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट, वर्दी तक फाड़ डाली, जानें क्या है मामला…

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला बीच सड़क पर आरपीएफ की लेडी कॉन्स्टेबल से भिड़ती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद महिला ने कॉन्स्टेबल की पिटाई की है। जिसमें लेडी कॉन्स्टेबल की वर्दी फट गई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने बीचबचाव किया और कॉन्स्टेबल को महिला के चंगुल से छुड़ाया।

 

ये है पूरा मामला…

आपको बता दें ये मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है, जहां बीते दिन रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक राहगीर महिला ने स्कूटी सवार महिला कॉन्स्टेबल के साथ बीच सड़क पर मारपीट की। पहले तो महिला ने कॉन्स्टेबल को स्कूटी से नीचे गिराया फिर उसे पीटना शुरु कर दिया। उसने कॉन्स्टेबल के बाल नोच डाले और जमीन पर गिराकर लात-घूंसे चलाए। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

 

मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि यह घटना 26 सितंबर की दोपहर को घटित हुई, जब आरपीएफ की लेडी कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी पूरी कर जा रही थी। तभी एक महिला ने उस पर हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद सदर बाजार पुलिस और आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग किया और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पीड़ित कॉन्स्टेबल ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget