उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उप चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की दृष्टि से पूरी तैयारी कर ली है। जैसे भी आचार संहिता लगेगी, भाजपा प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। बहुत जल्दी ही प्रत्याशी घोषित करके सीएम योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश की महान जनता का आशीर्वाद सीएम योगी और भाजपा को मिलने वाला है।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जातीय गणना की मांग को लेकर राहुल गांधी का समाज में जातीय टकराव, भाषा के नाम से विवाद, देश को कमजोर करने की साजिश के साथ लगातार कांग्रेस काम कर रही है। जिस प्रकार का व्यवहार राहुल गांधी का है। जिस तरह की बयानबाजी, देश विरोधी बयानबाजी विदेशों में जाकर राहुल गांधी कर रहे हैं उनके (राहुल गांधी) चरित्र को, कांग्रेस के एजेंडे को प्रदेश और देश की जनता समझ चुकी है। काठ की हांडी बार-बार नहीं जड़ती।
अखिलेश यादव द्वारा सरकार पर दिए जा रहे हैं बयानों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय इस प्रकार से अपराध और अपराधियों का बोल वाला रहता था कि पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था। पूरे राज्य को एक-एक जिले में एक-एक माफिया चलाते थे। अब सरकार का अपराधियों के प्रति जो कठोर व्यवहार है उसके परिणाम अच्छी कानून व्यवस्था के रूप में देख सकते हैं।