मेरठ जिले में गन्ना समिति डेलिगेट्स के चुनाव में किसानों के 102 पर्चे कैंसिल हो गए। इससे नाराज किसान और भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूरी रात थाने पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर देर रात SSP डॉ. विपिन ताडा किसानों को मनाने पहुंचे और हाथ जोड़कर किसानों को मनाते नजर आए। लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद आज सुबह किसानों ने थाने में ही कड़ाही चढ़ा दी। गोभी के पकौड़े तले और चाय बनाकर नाश्ता किया। फिलहाल पिछले 20 घंटे से किसानों का धरना जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसान नेता राकेश टिकैत भी धरने में शामिल हो सकते हैं। किसानों की मांग है- जो पर्चे कैंसिल किए गए हैं, उनको बहाल किया जाए।
किसान नेता विजयपाल घोपला का कहना है कि सत्ताधारी दल चुनाव नहीं चाहता, इसलिए पूरे चुनाव पर अपना कब्जा कर लिया है। सारे किसानों के पर्चे कैंसिल करा दिए। यह सरकार शुरू से किसान विरोधी है। आज किसानों के पर्चे भी निरस्त कराकर पूरा चुनाव निर्विरोध कराने की तैयारी कर ली है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। अगर हमारे पर्चों को बहाल नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन करेंगे।