झुंझुनूं (उदयपुरवाटी) : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में गुढ़ागौड़जी तहसील के दुड़िया गांव के 106 पैरा (टी.ए) एयरबोर्न में तैनात एक सिपाही ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। सिपाही जयसिंह बैंगलोर में तैनात थे। नवंबर 2011 में वह भर्ती हुआ थे। फिजिकल टेस्ट के दौरान अचेत होकर गिर गए। जिनका हार्ट अटैक से निधन होना बताया जा रहा है। वहीं पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
धोनी के साथ जम्मू में ली थी ट्रेनिंग
जयसिंह बांगड़वा पुत्र ताराचंद बांगड़वा निवासी दुड़िया बंगलौर में 106 पैरा (टी.ए) एयरबोर्न में सिपाही की पोस्ट पर सेवारत थे। वे 11 साल पहले 16 दिसंबर 2011 को भर्ती हुए थे। 2013 तक बंगलौर की इसी यूनिट में अपनी ट्रेनिंग पूरी की। इसके बाद वह 6 साल तक जम्मू के खुनू में रहे। जम्मू में जिस यूनिट में जयसिंह रहे उसी में भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ ट्रेनिंग ली थी।
30 नवंबर को छोटे भाई की मूर्ति का होना था अनावरण
जयसिंह का छोटा भाई पिंटू कुमार बांगड़वा भी इसी यूनिट में भर्ती हुआ था। जिसकी जम्प के दौरान रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी। 30 नवंबर 2021 को पिंटू कुमार शहीद हो गए थे। इसी साल 30 नवंबर को शहीद पिंटू कुमार की मूर्ति का अनावरण होना तय था।
फिजिकल टेस्ट के दौरान आया अटैक
सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद बांगड़वा ने बताया कि जयसिंह का फिजिकल टेस्ट चल रहा था। इस दौरान अचानक अचेत होकर गिर गया। इसके बाद आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया।
सिपाही के एक 7 साल की बेटी
जयसिंह के एक भाई और एक बहन है। 7 साल की एक बेटी है। जयसिंह के छोटे भाई पिंटू कुमार भी इसी बटालियन में थे। जिनका 30 नवंबर 2021 को निधन हो गया था। परिवार ने मैलाना जोहड़ के पास खेत में मकान बना रखा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।