खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड की गोठड़ा ग्राम पंचायत के आगे से सिटी नाम हटावाने के लिए गुरुवार को सरपंच सरती देवी ने सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डाॅ. जितेंद्रसिंह को ज्ञापन दिया है। विधायक को दिए ज्ञापन में बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत का नाम सरकारी रिकाॅर्ड में गोठड़ा सिटी है, जिसके चलते ग्रामवासियों के श्रमिक कार्ड बनवाने मे काफी समस्या आ रही है।
समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत में करीब साढे आठ सौ श्रमिक है, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं में सौ दिवस तक कार्य किया है। सरकार की योजनानुसार सौ दिवस कार्य करने पर श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाकर अनेक लाभ दिए जाते है, लेकिन गोठड़ा का नाम सरकारी रिकॉर्ड में गोठड़ा सिटी आने के कारण श्रमिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा।
ग्राम पंचायत के नाम के आगे लगे सिटी शब्द को हटाने को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने बताया कि नरेगा व अन्य सरकारी योजनाओं में काम करने वाले कर्मचारियों को पंचायत स्तर पर कोई लाभ नहीं मिल पा रहा, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यदि प्रशासन की ओर से गोठड़ा के आगे लगा शब्द हटा दिया जाए तो यहां सरकारी योजनाओं में काम करने वाले गरीब परिवारों को काफी फायदा मिल पाएगा तथा नियमित रूप से मजदूरी करने वाले मजदूरों को इसका लाभ मिल पाएगा।
पंचायत के सामने आ रही समस्या को लेकर प्रतिमाह पंचायत समिति में होने वाली साधारण सभा की बैठक में भी मुद्दा उठाया जा चुका है, लेकिन हर बार प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया जाता है। ग्रामीणों के सामने आ रही समस्या को देखते हुए सीएम सलाहकार व स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्रसिंह ने श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई के नाम पत्र लिख कर ग्राम पंचायत गोठड़ा का नाम सरकारी रिकार्ड से गोठड़ा सिटी हटवाने की बात कही है।